उत्तराखण्ड
बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए स्थगित हुई परीक्षाएं,,,,,
हल्द्वानी, उत्तराखंड में लगातार जारी भारी बारिश के रेड अलर्ट को देखते हुए, उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय (UOU) ने छात्रों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए आज, 6 अगस्त की द्वितीय पाली से लेकर कल, 7 अगस्त की सभी पालियों में होने वाली परीक्षाएं स्थगित कर दी हैं। विश्वविद्यालय के इस फैसले से हजारों छात्रों को राहत मिली है ।
परीक्षा नियंत्रक डॉ. सोमेश कुमार द्वारा जारी एक प्रेस नोट के अनुसार, राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओओसी) के पत्र संख्या 556/SEC/73/MD(2015) के क्रम में यह निर्णय लिया गया है। स्थगित हुई परीक्षाओं के लिए नई तारीखें भी घोषित कर दी गई हैं ।











