उत्तराखण्ड
आपदा प्रबंधन जान माल की सुरक्षा करने में पूरी तरह विफल-हुकुम
हल्द्वानी, आपदा प्रबंधन, लोक निर्माण विभाग, जिला प्रशासन, लोगों की जान माल की सुरक्षा में विफल रहा है, प्रमुख राज्य आंदोलनकारी हुकुम सिंह कुंवर ने कहा कि वे मौसमी बारिश से जिस तरीके से उत्तराखंड में तबाही मची है पुल टूट रहे हैं सड़क टूट रही हैं सड़कों का मलवा घरों में घुसकर लोगों की जान ले रहा है यह बहुत ही चिंता का विषय है।
हुकम सिंह कुंवर ने कहा कि अगर साल भर लोक निर्माण विभाग, आपदा प्रबंधन, सिंचाई विभाग ,जिला प्रशासन ,राष्ट्रीय राजमार्ग,वनविभाग, सतर्कता व नियोजन के साथ काम करते तो यह हालात नहीं होते, उन्होंने कहा कि सड़कों का मलवा, जंगल में हुए खुदान ,व निर्माण कार्यों का मलवा समय से सुरक्षित जगह पर रखा जाता तो इस प्रकार की आपदा कभी नहीं आती, कुंवर ने कहा कि पहाड़ों में हो रहे अंधाधुंध निर्माण कार्य खनन जंगलों का कटान भी इसके लिए जिम्मेदार है।
कुंवर ने कहा कि राज्य निर्माण के बाद भौगोलिक परिस्थितियों का ज्ञान न रखने वाले अधिकारियों इंजीनियरों को भी इसके लिए जिम्मेदार माना जाना चाहिए, कुंवर ने कहा कि अवैध कब्जे कर नदी नालों को अवरुद्ध कर दिया गया है, कुंवर ने कहा कि आज उत्तराखंड की जो हालत हो गई है उसके लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है, उन्होंने ने सवाल खड़ा किया कि आखिर आपदा प्रबंधन और नियोजन किस समय काम आएगा जब समय रहते यह सतर्क नहीं रहते हैं,