उत्तराखण्ड
गौलापार : अमित मौर्य हत्याकांड की जांच CBI से कराने की मांग को लेकर परिजनों ने दिया धरना,,,,
हल्द्वानी अमित मौर्य हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने बुद्ध पार्क पर धरना दिया। उन्होंने नारेबाजी करते हुए पुलिस प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाए।
लोगों ने बताया कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। उन्होंने हत्याकांड की सीबीआई जांच की मांग को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। ग्रामीणों के अनुसार पुलिस दबाव में आकर कार्रवाई कर रही है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जिस स्थान पर बच्चे का कटा शरीर बरामद हुआ, वहां इंसानों की हड्डियां निकली थीं।
गौरतलब है कि गौलापार निवासी 11 वर्षीय छात्र अमित मौर्य की चार अगस्त को हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी निखिल जोशी ने बच्चे का सिर और हाथ धड़ से अलग कर दिया था। पुलिस ने अमित का सर और दायां हाथ 85 घंटे बाद बरामद किया था। हत्याकांड के छठें दिन पुलिस ने मामले के खुलासे का दावा किया था। पुलिस के अनुसार दुष्कर्म की कोशिश में नाकाम होने पर आरोपित निखिल जोशी ने बच्चे की हत्या कर दी थी।











