उत्तराखण्ड
पिता पुत्र थे, मृतक,,,,,
डोईवाला: छिद्दरवाला में सड़क हादसे में शिकार हुए दोनों लोगों की पहचान हो गई है। मृतक पिता पुत्र थे। वे बिजनौर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए स्कूटी पर सवार होकर निकले थे। छिद्दरवाला में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में सड़क पर गिरते ही दोनों ट्रक की चपेट में आ गए।
दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया। पुलिस के मुताबिक देहरादून के पटेलनगर क्षेत्र के माजरा स्थित चमनपुरी कालोनी निवासी 50 वर्षीय मोहम्मद नईम और उनका 18 वर्षीय बेटा शामिर रविवार सुबह स्कूटी से निकले थे।
हरिद्वार-देहरादून नेशनल हाईवे पर छिद्दरवाला में उन्हें अज्ञात कार ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर सड़क पर गिर गई। पिता-पुत्र संभल पाते कि पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उन्हें चपेट में ले लिया। दुर्घटना में गंभीर जख्मी मोहम्मद नईम और शामिर ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया। एसआई विनय शर्मा ने बताया कि मोहम्मद नईम ई-रिक्शा चालक था। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।











