नैनीताल
भीमताल में विश्वविद्यालय के द्वारा वरिष्ठ औषधि निरीक्षक अनीता भारती को किया गया सम्मानित
नैनीताल: यूं तो विश्व में अपने कार्य के अनुरूप ढेरों सम्मान मिलते है पर जब मिलता है सम्मान उसी स्कूल या कॉलेज में जहां से आप पढ़कर आए हो तो आत्मविश्वास में चार चांद लग जाते है। ठीक इसी प्रकार से वरिष्ठ औषधि निरीक्षक खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अनीता भारती ने भी अपने कॉलेज का नाम रोशन किया। सर जे.सी. बोस तकनीकी परिसर कुमाऊं विश्वविद्यालय भीमताल (नैनीताल) में 2002 द्वितीय बैच की छात्रा रहकर आज वरिष्ठ औषधि निरीक्षक के रूप में अपनी सेवा दे रही है। 25 सितंबर 2023 को विश्व फार्मासिस्ट दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय की ओर से अनीता भारती को प्रशिक्षण कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र हेतु आमंत्रण मिला। जिसमे उन्हें बतौर पुरातन छात्रा होकर विश्वविद्यालय एवं विभाग का नाम रोशन करने पर सम्मानित किए जाने की बात लिखी थी। अनीता भारती के द्वारा आमंत्रण स्वीकारते हुए विश्वविद्यालय जाने का निश्चय किया गया। उनके द्वारा बताया गया कि विश्वविद्यालय जाने पर उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुझे सम्मान मिला यह सम्मान पाकर मुझे बड़ी प्रशंसा हुई। इसके पश्चात उनके द्वारा विश्वविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं को दवा नियंत्रण के क्षेत्र में अपने अनुभव को साझा किया गया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से हम दवाइयां के सही इस्तेमाल से रोगियों का इलाज एवं उनकी सेहत का ख्याल रख सकते हैं। उनके द्वारा बताया गया कि इस भव्य कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं छात्र-छात्राओं द्वारा जो प्यार मुझे दिया गया उसके लिए मैं दिल से आभार व्यक्त करती हूं।