उत्तर प्रदेश
डा.शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में द्वादश दीक्षांत समारोह की तैयारियों के दृष्टिगत फाइनल रिहर्सल

लखनऊ:दिनांक 15 सितंबर, 2025 को अपराह्न 3.30 बजे से डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्विद्यालय में दिनांक 16 सितम्बर, 2025 को आयोजित होने वाले द्वादश दीक्षांत समारोह की तैयारी के दृष्टिगत शैक्षिक शोभायात्रा एवं पुरस्कार वितरण समारोह का फाइनल रिहर्सल हुआ। जिसमें उत्तर प्रदेश के राज्यपाल एवं विश्वविद्यालय के कुलाध्यक्ष की भूमिका में प्रो० शेफाली यादव, मुख्य अतिथि एस गोविंदराज की भूमिका में डॉ० अभिषेक पाण्डेय, विभागीय मंत्री दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नरेंद्र कश्यप की भूमिका में डा रुपेश कुमार सिंह, प्रमुख सचिव दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग सुभाष चंद शर्मा की भूमिका में डॉ संजीव बालियान नजर आए।इस रिहर्सल कार्यक्रम में कुलपति की भूमिका में स्वयं कुलपति आचार्य संजय सिंह एवं कुलसचिव की भूमिका में स्वयं कुलसचिव रोहित सिंह मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ कौशिकी सिंह ने किया।











