उत्तराखण्ड
सत्येंद्र जैन के खिलाफ FIR,,,,,
नई दिल्ली। आप सरकार में लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) समेत कई अन्य विभागों के मंत्री रहे सत्येंद्र जैन के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने करोड़ों रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में केस दर्ज किया है।
आरोप है कि 571 करोड़ रुपये की सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना में भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड (बीईएल) पर लगाए गए 16 करोड़ रुपये के जुर्माने को जैन ने सात करोड़ रुपये की रिश्वत लेकर माफ कर दिया था। एसीबी ने मनमोहन पांडेय की शिकायत पर सक्षम प्राधिकारी से अनुमति मिलने के बाद मंगलवार को भ्रष्टाचार अधिनियम व
आपराधिक साजिश रचने की धाराओं में जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।











