उत्तराखण्ड
नैनीताल मॉलरोड में लगी आग,,,,
उत्तराखण्ड में नैनीताल की मॉलरोड स्थित रिहायशी क्षेत्र में आग लगने से हड़कंप मच गया। यहां एक लकड़ी के पुराने गोदाम में लगी आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग और स्थानीय लोगों ने मिलकर आग पर काबू पाया नैनीताल की मॉलरोड में एच.डी.एफ.सी. बैंक के पीछे एक लकड़ी के पुराने गोदाम में अचानक आग लग गई। रिहायशी क्षेत्र में टिन शेड में पुरानी लकड़ियों का गोदाम बना हुआ था, जिसमें लगी आग ने विकराल रूप ले लिया। स्थानीय लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी, जिसके बाद दमकल की टीम घटनास्थल पर पहुँची और आग बुझाने में जुट गई। वहीं गोदाम के केयर टेकर प्रमोद सुयाल ने बताया कि क्षेत्र में नशेड़ियों का आतंक है और यहां रोजाना नशेड़ी बैठे रहते हैं। असशंका जताई है कि इन नशेड़ियों ने ही बीड़ी सिगरेट जलाकर फेंकी होगी जिससे आग भड़क गई। बताया कि गोदाम हल्द्वानी फर्नीचर मार्ट का था, जिसमें पुरानी लकड़ी रखी हुई थी।









