उत्तरकाशी
पुलिस व फायर की टीम द्वारा होटल, धर्मशाला, होमस्टे के मालिक, प्रबंधकों व संचालको को दिया गया फायर प्रशिक्षण।
रिपोर्टःभूपेंद्र रावत
उत्तरकाशी-होटल, धर्मशाला, होम स्टे, गेस्ट हाउस आदि मे अग्नि सुरक्षा तथा चारधाम यात्रा-2024 के द्वितीय चरण को सुरक्षित व सकुशल संपन्न कराने के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी के निर्देशन पर 11.09.2024 को प्रभारी निरीक्षक थाना धरासू के नेतृत्व में थाना धरासू पुलिस व फायर यूनिट चिन्यालीसौड़ द्वारा संयुक्त रूप से थाना धरासू पर अग्नि सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर थाना धरासू क्षेत्र अंतर्गत स्थित होटल, धर्मशाला, होम स्टे, गेस्ट हाउस आदि महत्वपूर्ण संस्थाओं के प्रबंधकों, संचालको, मालिकों एवं कर्मचारियों को अग्निशमन से सम्बन्धित प्रशिक्षण दिया गया ।
प्रशिक्षण के दौरान फायर टीम द्वारा सभी को आग के प्रकार ठोस, द्रव, गैस, इलेक्ट्रिक, मैटेलिक, अलग-अलग प्रकार की आग को काबू करने के तरीके, फायर एस्टिंगग्यूशर एवं प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों की कार्यप्रणाली तथा प्रयोग, इलेक्ट्रिक शॉट सर्किट के बचाव हेतु MCB का अनिवार्य रूप से प्रयोग, एलपीजी गैस सिलेंडर की आग से बचाव एवं बुझाने के तरीके तथा किसी भी अग्नि दुर्घटना के समय दुरभाष नं0 112/ 108/ 100 पर तुरन्त सूचना देने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण प्रशिक्षण दिया गया।