उत्तराखण्ड
केदारनाथ, बद्रीनाथ में सीजन की पहली बर्फबारी!
उत्तराखंड में बारिश का असर लगातार बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र ने गुरुवार को देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में बिजली चमकने के साथ भारी से भारी बारिश जारी किया है। वहीं, उत्तरकाशी, टिहरी, चमोली, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की ऊंची पहाड़ियों में सीजन का पहला हिमपात हुआ है। इससे इन क्षेत्रों के तापमान में कमी आ गई है।
देहरादून में बारिश के रेड अलर्ट की चेतावनी के बाद डीएम सविन बंसल ने कक्षा 12 तक के संचालित सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे। पर्वतीय जिलों के साथ ही मैदानी क्षेत्रों में 12 और 13 सितंबर को भारी से भारी बारिश के आसार हैं। वहीं, 14 सितंबर से बारिश हल्की होने के आसार हैं। बुधवार को केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर सीजन का पहला हिमपात हुआ है। बर्फबारी के साथ ही ठंड ने भी दस्तक दे दी है।
केदारनाथ धाम में मेरु-सुमेरु पर्वत पर की चोटियों पर जमकर हिमपात हुआ है। वहीं बद्रीनाथ धाम की ऊंची चोटियों पर भी मंगलवार की रात को पहला हिमपात हुआ। इसके चलते बद्रीनाथ धाम में भी ठंड बढ़ गई है। बारिश होने के कारण तापमान में गिरावट आ गई थी। वहीं सोनप्रयाग से केदारनाथ तक तेज बारिश होने के कारण केदारनाथ पैदल यात्रा 2 घंटे बंद रही। केदार घाटी में बार-बार मौसम खराब होने के कारण हेली सेवा भी प्रभावित हो रही है।