उत्तराखण्ड
खटीमा में पांच मकानों पर चला बुलडोजर, सरकारी तालाबों पर किया था अतिक्रमण
खटीमा में एसडीएम के निर्देशन में प्रशासन और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में पूरी नोगवा ठग्गू गांव में सरकारी तालाब पर अतिक्रमण कर बनाए गए 5 मकान और दुकान को ध्वस्त कर दिया गया. इस दौरान पूरे गांव में हड़कंप मचा रहा. मौके पर लोगों की भीड़ जमा गई. इस दौरान प्रशासन की टीम और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक भी हुई.
आपको बता दें कि ध्वस्तीकरण के बाद कई परिवार बेघर हो गए हैं. खटीमा उपजिलाधिकारी रविंद्र बिष्ट का कहना है कि हाईकोर्ट के आदेश पर सरकारी तालाबों से अतिक्रमण हटाया गया है. कुछ दिन पहले मझोला गांव में भी कुछ मकान ध्वस्त किये गए था. नोगवा ठग्गू में भी सरकारी तालाब पर बसे 5 मकान ध्वस्त किये गए हैं. जानकारी के अनुसार उन्होंने कहा कि तालाबों पर सरकारी या गैर सरकारी अतिक्रमण को ध्वस्त किया जाएगा.
वहीं, शुक्रवार को लक्सर में नगर पालिका परिषद और तहसील प्रशासन की संयुक्त टीम ने पुलिस बल के साथ नगर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की. इस दौरान बालावाली तिराहे से ओवर ब्रिज पुल के नीचे तक दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया गया था नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी सुरेंद्र कुमार ने बताया पहले इन लोगों को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस भी दिया गया था. नहीं हटाने पर कार्रवाई की गई है.