उत्तराखण्ड
कशिश हत्याकांड मामले में लोक कलाकार सड़कों पर।
हल्द्वानी। वर्ष 2014 के दिल दहला देने वाली मासूम काशिश हत्याकांड मामले में सुप्रीम कोर्ट से मुख्य आरोपी अख्तर अली को सबूतों के अभाव में बरी किए जाने के बाद हल्द्वानी की सड़कों पर जबरदस्त आक्रोश फूट पड़ा।

गुरुवार को बुद्ध पार्क से लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय तक भारी भीड़ उमड़ी, जहां सामाजिक संगठनों, महिलाओं, स्थानीय लोगों और उत्तराखंड के नामचीन लोक कलाकारों ने एकजुट होकर आरोपी को फांसी की सजा दिलाने की मांग की।

गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने सरकार और न्यायपालिका के ताज़ा फैसले पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस निर्णय ने पीड़ित परिवार की उम्मीदों को तोड़ दिया है।प्रदर्शनकारियों का कहना था कि जब निचली अदालत और हाईकोर्ट ने आरोपी को दोषी मानकर सजा सुनाई थी, तो सुप्रीम कोर्ट से उम्मीद थी कि वह पीड़ित परिवार को न्याय दिलाएगा, लेकिन हालिया आदेश से जनता गहरे सदमे और गुस्से में है।











