उत्तराखण्ड
जनपद में पहली बार हरिद्वार पुलिस ने पकड़ी MDMA उर्फ सफेद चिट्टा की बड़ी खेप
हाइलाइट्स
- कप्तान का बहु आयामी नेतृत्व में लगातार यादगार खुलासे कर रही हरिद्वार पुलिस
- जनपद में पहली बार हरिद्वार पुलिस ने पकड़ी MDMA उर्फ सफेद चिट्टा की बड़ी खेप
- हरिद्वार पुलिस की शानदार उपलब्धि
- कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के उर्जावान नेतृत्व में अपनी कार्यशैली का हुनर दिखा रही हरिद्वार पुलिस
- जनपद हरिद्वार में दस्तक देते ही मिथाइलीन डाइऑक्सी मेथाफ़ेटामिन (चिट्टा) को किया बरामद
- बरामद चिट्टा की बाजार कीमत लगभग दो करोड़ ₹
- नशे की खेप को लक्सर पुल के पास किया जाना था डिलीवर
- अन्य कड़ियों को जोड़ डिलीवरी लेने आने वाले युवकों की तलाश में जुटी पुलिस टीमें
- हरिद्वार “पथरी” पुलिस की शानदार करवाई
रिपोर्टर- पुरुषोत्तम खरोला
MDMA बेहद घातक नशा है जो युवाओं को बर्बाद कर रहा है, हम इसकी सप्लाई करने वालों की पूरी चेन की जांच कर रहे हैं जल्दी ही और लोग भी जेल जाएंगे, पथरी पुलिस ने शानदार काम किया है- एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल
बतौर एसएसपी जनपद हरिद्वार का चार्ज लेते ही एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा समाज में घुल रहे जहर से युवाओं को बचाने के अपनी प्राथमिकता श्रेणी में रखते हुए लोगों नशे से दूर जनता को जागरुक करने एवं सामाजिक सहयोग से भटके युवाओं को वापस समाज की मुख्यधारा में लाने के साथ ही नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजते हुए उनकी चल-अचल संपत्ति सीज करने के सुस्पष्ट निर्देश दिए गए थे।
प्राप्त निर्देशों पर जनपद पुलिस लगातार काम करते हुए समाजिक जनजागरुकता के साथ-साथ युवाओं की काउंसलिंग एवं नशा तस्करों पर गुंडा/गैंगस्टर एक्ट के तहत लगातार कार्यवाही कर रही है।
नशे के विरुद्ध कार्यवाही के क्रम में जनपद हरिद्वार की थाना पथरी पुलिस ने दिनांक 17.10.2024 को बड़ी सफलता हासिल करते सुभाषगढ़ तिराहे पर चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध को कुल 199 ग्राम अवैध MDMA चिट्टा के साथ दबोचा। बरामद MDMA चिट्टा की बाजार कीमत लगभग 2 करोड़ आंकी गई है।
पुलिस की चैकिंग देख मोटर साइकिल सवार संदिग्ध भागने का प्रयास कर रहा था लेकिन पुलिस की सतर्कता के चलते सफल नही हो पाया।
संदिग्ध से पूछताछ में सामने आया कि वह MDMA (चिट्टा) नमक ड्रग्स की सप्लाई लक्सर पुल के नीचे देनी थी जिसे लेने के लिए संदिग्ध के 2 परिचित आने वाले थे। बरामदगी के आधार पर थाना पथरी में एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस टीम अब सप्लाई लेने आ रहे दोनों व्यक्तियों की तलाश में जुटी हुई है।
थाना पथरी पुलिस की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर स्थानीय जनता द्वारा खुशी जाहिर की गई।
पकड़ा गया आरोपित-
सरफराज पुत्र अब्दुल वहीद निवासी ग्राम कोटवाल आलमपुर थाना झबरेडा हरिद्वार
आपराधिक इतिहास-
मु.अ.स.- 231/2020
धारा-147, 148, 149, 452, 323, 504, 506, 307, 120B I.P.C. थाना झबरेडा हरिद्वार
बरामदगी-
199 ग्राम MDMA (चिट्टा) व तस्करी के लिए प्रयुक्त मोटरसाइकिल
पुलिस टीम-
पुलिस टीम के नाम यहाँ दिए गए हैं :
1- क्षेत्राधिकारी मंगलोर विवेक कुमार
2- थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार
3- उ.नि. अजय कुमार
4- उ.नि. रोहित कुमार
5- उ.नि. महेन्द्र पुंडीर
6- कां. दिपक चौधरी
7- कां. जयपाल चौहान
8- कां. नारायण सिंह
9- कां. मंजीत