उत्तराखण्ड
लक्सर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत, UCC बिल और हिमाचल की हार पर दिया बयान।
संवाददाता सोनू कुमार लक्सर
लक्सर – उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आज लक्सर के H R डिग्री कॉलेज में आयोजित एक खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम के दौरान शिरकत करने पहुंचे। जहां उन्होंने लोकसभा के पटल पर पारित हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड और कॉमन सिविल कोड नामक विधेयकों पर बयान देकर कहा कि देश को तेजी से आगे बढ़ाने के लिए इस बिल का होना बेहद महत्वपूर्ण है। और तमाम प्रकार की ऐसी दिक्कतें भी सामने आ रही थी जो देश में सक्रिय तत्व इसे रोककर देश को एक नहीं होने देना चाहते थे वही विधानसभा चुनाव के दौरान हिमाचल की हार पर उन्होंने कहा कि मोटा-मोटा देखने को मिला है कि हिमाचल हार पर 21 से 22 सदस्य हमारी पार्टी में ही प्रत्याशी बनकर चुनौती के रूप में खड़े हो गए थे मगर हम हार और जीत की समीक्षा करेंगे जो पार्टी की हमेशा पहली प्राथमिकता रही है और समीक्षा के उपरांत ही कारणों का पता चल पाएगा इसके अलावा खेल प्रतियोगिता कार्यक्रम पर उन्होंने कहा कि सरकार ने खेलो इंडिया नामक विशेष अभियान के तहत अधिकतम बच्चों द्वारा प्रतिभा का लक्ष्य निर्धारित किया है और निष्पक्ष भाव से खिलाड़ियों का चयन इसमें तय किया जा रहा है वही 3 से 4 वर्षों में व्यापक परिणाम के रूप में उत्तराखंड सहित अन्य राज्यों में इससे अनेक प्रतिभाएं निखरकर सामने आई है उन्होंने कहा कि इस प्रकार यदि निष्पक्ष तौर पर खिलाड़ियों का चयन होता है तो आगामी 4 से 5 वर्षों में भारत अपना एक विशेष स्थान बनाएगा उन्होंने लक्सर में खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत हरिद्वार जिले के 3 विकास खंडों के खिलाड़ियों द्वारा प्रतिभाग यह जाने को लेकर प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि खेल को खेल नहीं बल्कि इस संस्था के रूप में देखा जाना चाहिए !