उत्तराखण्ड
बेला तोलिया, के समर्थन में उतरे पूर्व मेयर जोगेंद्र रौतेला,,,,,,
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी, बेला तोलिया के समर्थन में पूर्व मेयर जोगेंद्र सिंह रौतेला भी चुनाव प्रचार में जुट गए हैं। इस दौरान उन्होंने बेला के समर्थकों संग ढोल-नगाड़ों के साथ घर-घर जाकर लोगों से कुल्हाड़ी चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाने की अपील की। भीषण गर्मी के बावजूद भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ही स्थानीय लोगों ने भी बेला के पक्ष में चुनाव प्रचार किया।
पूर्व मेयर ने कहा कि बेला के सरल और प्रभावशाली व्यक्तित्व ही उनकी कार्य प्रणाली को दर्शाने के लिए काफी है। पूर्व कार्यकाल में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों को जनता अच्छी तरहां जानती है। उसी का परिणाम है आज उनके समर्थन में लोगों का हुजूम उमड़ आया है ।
बेला तोलिया के समर्थन में जनसंपर्क करने वालों में आज मुख्य रूप से भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विकास भगत , प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहन पाठक , प्रदेश संयोजक आई टी प्रकोष्ठ भुवन जोशी , जिला मंत्री कमल पांडे , कुमाऊं संयोजक युवा मोर्चा हिमांशु मिश्रा , सुरेश गौड़ , ललित जोशी , लक्ष्मण सिंह बिष्ट , कपिल जोशी , नेहा रैकवाल , समेत भारी संख्या में स्थानीय जनता मौजूद रही ।











