उत्तराखण्ड
10 वर्षीय अमित की निर्मम हत्या मामले में पुलिस द्वारा लाठी चार्ज को लेकर धरने में बैठे पूर्व विधायक नारायण पाल,,,,,,
हल्द्वानी: गौलापार पश्चिमी खेड़ा में 10 वर्षीय अमित की निर्मम हत्या के बाद बुधवार को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर रहे परिजनों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज के खिलाफ बृहस्पतिवार को परिजनों संग काठगोदाम थाने पहुंचे पूर्व विधायक नारायण पाल थाने में धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस द्वारा किए गए लाठी चार्ज की निंदा करते हुए कहा कि मृतक बालक के परिजन पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं। कहा कि बालक की निर्मम हत्या से पूरा परिवार सकते में है ऐसे में उन्हें मारना पीटना सही नहीं है। उन्होंने पुलिस को चेतावनी दी है कि जल्द से जल्द मामले का खुलासा करें नहीं तो वह आमरण अनशन पर बैठने को मजबूर होंगे। मृतक के परिजनों की रजामंदी से उन्होंने पुलिस को शुक्रवार सुबह 10:00 बजे तक का समय दिया है। परिजनों ने कहा है कि उन्हें अमित का पूरा शरीर चाहिए। उन्होंने अमित के कटे हुए सिर और हाथ को जल्द से जल्द बरामद किए जाने की मांग की है।











