उत्तराखण्ड
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का खेलों के प्रति जागरूकता अभियान, वितरित की खेल सामग्री किट।
अल्मोड़ा- वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक की मुहिम “खेलेगा युवा जीतेगा भारत,खेलेगा युवा स्वस्थ रहेगा युवा ”मुहिम के अन्तर्गत विगत वर्षो से नशे के बढते प्रचलन के खिलाफ युवाओं में जागरूकता पैदा करने का कार्य किया जा रहा है । विधानसभा अल्मोडा के युवाओं को शारीरिक दक्षता के खेलों से जोड़ने तथा उन्हें विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री वितरित किये जाने का क्रम आज भी लगातार जारी रखा गया है । ताकि युवा नशे से दूर होकर खेलों की ओर ध्यान देकर एक स्वच्छ समाज का निर्माण करने में अपना योगदान दे सकें ।
इसी क्रम के तहत उनके तथा उनकी सहयोगी टीम द्वारा खत्याडी,कनेली,बिसरा,ज्योली,सिद्वपुर,बर्शिमी,ढैली,पहल,सैनार, स्याही देबी आदि ग्रामसभाओं/तोकों में क्रिकेट,वालीवाल,फुटवाल के किट युवाओं को वितरित किये गये । ताकि युवा नशे रूपी दानव तथा कुसंगति से दूर रहकर विभिन्न प्रकार के खेलों से जुड़ सकें। इस अवसर पर श्री कर्नाटक ने अपने संवाद में युवाओं से कहा कि जीवन में सफलता के लिये शरीर का स्वस्थ होना आवश्यक है । स्वस्थ रहने के लिये खेल और खेल में सक्रिय रूचि लेनी चाहिये , क्योंकि खेल अच्छे स्वास्थ्य को सुनिश्चित करते है और एक अच्छी काया का निर्माण करते हैं ।
उन्होंने कहा कि खेल शरीर के विभिन्न अंगों के उचित संचालन में सहायक होते हैं । व्यायाम और खेलकूद हमारे शरीर और दिमाग में ताजगी लाने के साथ ही हमारी मांसपेंशियों को अच्छा आकार देते हैं एवं आलस्य को ताजगी में बदलते हैं । खेलों से साहस और आत्मविश्वास का विकास होता है साथ ही खेलों से शारीरिक और मानसिक क्षमता में वृद्वि होती है ।
उन्होंने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुये कहा कि खेलने से आपका शरीर पुष्ट होता है , शरीर की सभी इन्द्रियां सक्रिय रहती हैं और शरीर नई शक्ति से भर जाता है जिससे शरीर के अनेकों रोग दूर होते हैं । यदि युवा मानसिक,शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे तो समाज ,राज्य व देश की प्रगति में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुये एक जिम्मेदार नागरिक की भूमिका निभा सकते हैं । युवाओं ने श्री कर्नाटक का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि उनके द्वारा आज युवाओं को नशे तथा कुसंगति से बचाने के लिये जो प्रयास किये जा रहे हैं उसके लिये वे उनकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हैं तथा यह आश्वासन देते हैं कि वेे नशे एवं मादक पदार्थो/कुसंगति के मार्ग में नहीं चलेंगे और खेलों से जुडेंगे तथा अपने ग्राम व आस- पास क्षेत्र के अन्य युवाओं में भी खेल के प्रति जागरूकता लाने का पूर्ण प्रयास करेंगे ।
इस अवसर पर करन कनवाल,कमल उपाध्याय,राजेन्द्र सलाल,राहुल कनवाल,कमलेश स्यूनी,हिमांशु आर्या,कमलेश पाल,नवीन काण्डपाल,युवराजसिंह,हरेन्द्रसिंह,खीमसिंह,अनूप,विक्रम बिष्ट , रवि कुमार,अजय ग्वाल,राजेन्द्र रौतेला,विपिन सिंह फिरमाल,पदमा कुवर,नरेन्द्र नेगी,सहयोगी टीम के सदस्य आदि सहित ग्रामों के वरिष्ठजन उपस्थित थे ।