उत्तराखण्ड
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के जन्मदिन को भी खेल से जोड़ कर चलाया गया जागरूकता अभियान।
अल्मोड़ा ब्यूरो -वरिष्ठ कांग्रेसी नेता/पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक के जन्मदिन को उनकी सहयोगी टीमों ने हर्षोउल्लास से मनाने के लिये एक अलग पहचान बनायी । इस अवसर पर उनके द्वारा ग्राम सभा मांट में टूनामैंट का उद्घाटन किया गया । मांट टूनामैंट के उद्घाटन के अवसर पर फलसीमा कोबरा एलेवन तथा अल्मोडा एलेवन के मध्य क्रिकेट मैच हुआ जिसमें टास जीतकर कोबरा एलेवन ने बारह ओवरों में 112 रनों का लक्ष्य रखा ।
अल्मोडा एलेवन की टीम 53 रनों में सिमट जाने से फलसीमा कोबरा एलेवन की टीम विजयी रही । सहयोगी टीम द्वारा टूनामैंट में खेल प्रेमियों को क्रिकेट एवं वालीबाल किट वितरित कर श्री कर्नाटक का जन्म दिन मनाया गया । युवाओं को खेलों से जोड़ने नशे से दूर रखने के लिये सहयोगी टीमें लगातार अल्मोड़ा विधानसभा की ग्राम सभाओं तथा तोकों में जाकर जागरूकता लाने का निरन्तर प्रयास करते हुए खेल सामग्री वितरित कर रहे हैं ।
सहयोगी टीमों ने श्री कर्नाटक के जन्मदिन पर अपने संवाद में युवाओं से कहा कि आज समाज में नशा व मादक पदार्थ हावी हैं । नशे से होने वाले दुष्परिणाम बहुत ही ज्यादा हानिकारक होते हैं । नशा हंसते -खेलते जीवन को तहस-नहस कर देता है । युवाओं को देखकर नाबालिक बच्चे भी नशे का सेवन करने लगते हैं । क्योंकि बुरी वस्तुओं हमें अपनी ओर जल्दी खींचती हैं , जबकि अच्छे कार्य के लिये समय लगता है । उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे के दानव से दूर रहकर छोटे बच्चों को एक अच्छी सीख दें तथा स्वच्छ वातावरण का निर्माण करने में अपना योगदान दें ।
उन्होंने सभी वर्ग के लोगों को इसका अनुसरण करने हेतु प्रोत्साहित किया ताकि समाज में नशा व कुसंगति को दूर किया जा सके । सहयोगी टीम द्वारा पूर्व दर्जा मंत्री श्री कर्नाटक के विचारों से अवगत कराते हुए युवाओं से कहा कि विभिन्न प्रकार के खेलों से जुडना चाहिये । खेलने से शरीर हष्ट -पुष्ट होने के साथ ही हमारा स्वास्थ्य ठीक रहता है । खेलों के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहकर अपने कार्य में और अधिक प्रगति की जा सकती है। साथ ही खेल गतिविधियों में शामिल होना हमें बहुत से रोगों से सुरक्षित करने में मदद करता है व हमारे शरीर को स्वस्थ्य,मजबूत बनाता है जिससे युवा मानसिक रूप से भी स्वस्थ्य रहकर उचित निर्णय लेने में सक्षम होते हैं । उन्होंने कहा कि श्री कर्नाटक युवाओं को खेलों से जोड़ने के लिये कई वर्षो से हर सम्भव प्रयास कर रहे हैं । इसी प्रयास के तहत उनके द्वारा अल्मोड़ा विधानसभा की ग्राम सभाओं तथा तोकों में विभिन्न प्रकार की खेल सामग्री यथा क्रिकेट ,वालीबाल,फुटबाल किट का वितरण किया जा रहा है । ताकि युवा खेलों से जुडकर तथा नशे से दूर रहकर समाज को एक नई दिशा दे सकें ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्रधान प्रतिनिधि मनोज मेहता,रोहित मेहता,मनीष तिवारी,डा.करन कर्नाटक,गौरव अवस्थी,हेम जोशी,शुभम जोशी,रोहित शैली,अजय बिष्ट,हर्षिता तिवारी,दिव्या पाटनी,चित्रा कश्यप,रश्मि काण्डपाल,किरन कोरंगा आदि सहित काफी संख्या में दर्शक तथा गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे