उत्तराखण्ड
चार दिन के बाद पेट्रोल डिजल पहुंचा, रानीखेत पेट्रोल पंप पर उमड़ी भीड़।
रानीखेतः विगत दिनों हुई लगातार बारिश और अतिवृष्टि अतिवृष्टि के कारण सड़कें बंद हो जाने के कारण पहाड़ो में सब्जी दूध पेट्रोल डिजल आदि नहीं पहुंच पा रहा था। धीरे धीरे सड़को को खोलने का कार्य प्रगति पर है। रानीखेत में भी पिछले चार दिनों से वाहनों के ईधन की समस्या बनी हुई थी। शुक्रवार को जैसे ही पेट्रोल पंप पर ईधन का टैंकर पहुंचा लोगों की पेट्रोल डिजल लेने के लिए भीड़ उमड़ गयी। लोग वाहनों सहित हाथ में बोतल डिब्बे लेकर पेट्रोल डिजल लेने पहुंच गये। विशेषकर डीजल ,पेट्रोल के यहां चौथे दिन पहुंचने के बाद पेट्रोल पम्प पर डीजल,पेट्रोल को लेकर भारी भीड़ देखने में आई। यह स्थिति पर्यटन नगरी में एक मात्र पेट्रोल पम्प होने की वजह से भी सामने आई है। पिछले दिनों अतिवृष्टि के कारण रानीखेत -हल्दवानी मार्ग जगह -जगह टूटने और रामनगर मार्ग भी भतरौंजखान टोटाम के बीच बंद हो जाने से रानीखेत में सब्जियों व अन्य आवश्यक वस्तुओं की आमद ठप पडी़ रही।इतना ही नहीं पेट्रोल ,डीजल के अभाव में वाहनों के पहिए थमे रहे।गुरूवार की रात्रि यहां केमू स्टेशन स्थित एक मात्र पेट्रोल पम्प में रामनगर मार्ग खुलने से पहुंचे पेट्रोल टैंकर के बाद आज सुबह से ही पेट्रोल पाने को लेकर वाहन चालकों की भीड़ लगी रही।शुक्रवार को दिन भर पेट्रोल को लेकर पम्प पर वाहनों व लोगों की लंबी लंबी कतारें लगी रही।