उत्तराखण्ड
भागीरथी नदी में कार गिरने से चार लोगो की मौत।
उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार भागीरथी नदी में जा गिरी, इस हादसे में वाहन में सवार चार लोगों की मौत हो गई, वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार शाम चार बजे करीब उत्तरकाशी से भटवाड़ी की ओर जा रही ईको वैन संख्या UK10TA 0941 मनेरी से आगे सैंज बिशनपुर के पास पहाड़ी से पत्थर आने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होकर गंगोत्री राष्ट्रीय मार्ग से 50 मीटर करीब नीचे भागीरथी नदी में जा गिरी।
इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला को अस्पताल में मृत घोषित किया गया। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं जिनका इलाज जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में चल रहा है। वाहन में चालक सहित 6 लोग सवार थे।
सूचना पर पहुंचे भटवाड़ी के प्रभारी तहसीलदार आरएस चौहान, पुलिस उपाधीक्षक अनुज कुमार एवं पुलिस उपाधीक्षक यातायात प्रशान्त कुमार की मौजूदगी में एसडीआरएफ व स्थानीय पुलिस की टीम ने रेस्क्यू अभियान चलाया। एसडीआरएफ की टीम ने कार को बीच नदी से किनारे निकाला। रेस्क्यू कर घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी भेजा। सभी लोग स्थानीय हैं।
मृतक –
1- इंदिरा देवी पत्नी स्वर्गीय उत्तम सिंह निवासी ग्राम द्वारी जनपद उत्तरकाशी उम्र 51 वर्ष।
2- करण लाल पुत्र सेवालाल निवासी सालंग भटवाड़ी उत्तरकाशी उम्र 52 वर्ष ।
3- आशा देवी पत्नी मंगलदास निवासी द्वारी भटवाड़ी उत्तरकाशी उम्र 41 वर्ष।
4- दुर्गा देवी पत्नी स्वर्गीय धर्म सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 60 वर्ष।
घायल –
1- आदित्य रावत पुत्र रामचंद्र निवासी द्वारी, भटवाड़ी उत्तरकाशी उम्र 26 वर्ष (वाहन चालक)
2- लुद्रा सिंह उर्फ राजा पुत्र योगेश सिंह निवासी उपरोक्त उम्र 20 वर्ष।