उत्तराखण्ड
उत्तराखंड में महिलाओं के लिए होगी फ्री बस सेवा,,,
देहरादून। रक्षाबंधन के मौके पर उत्तराखंड परिवहन निगम ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी है। बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी रक्षाबंधन के दिन 9 अगस्त को राज्य की सभी रोडवेज बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की की गई है। महाप्रबंधक (संचालन) श्री पवन मेहरा ने ल बताया कि उत्तराखंड शासन के आदेशानुसार 09 अगस्त 2025 को राज्य की सभी रोडवेज बसों में महिलाओं को निशुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।
यह सुविधा केवल उत्तराखंड राज्य के भीतर संचालित रोडवेज बस सेवाओं में मान्य होगी। निगम का उद्देश्य रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक और सांस्कृतिक पर्व पर महिलाओं को सुरक्षित, आरामदायक और निःशुल्क यात्रा की सुविधा उपलब्ध कराना है, ताकि वे आसानी से अपने भाई-बहनों और परिजनों से मिलने जा सकें।
परिवहन निगम ने सभी बस डिपो को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं और यात्रियों की सुविधा हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।











