Connect with us

बड़ा हादसा होने से टला, जगजीतपुर पीट बाजार श्री बाला जी शनि मंदिर के पास गिरा पेड़, कार और एक्टिवा हुए क्षतिग्रस्त

मौसम

बड़ा हादसा होने से टला, जगजीतपुर पीट बाजार श्री बाला जी शनि मंदिर के पास गिरा पेड़, कार और एक्टिवा हुए क्षतिग्रस्त

सुबह सुचारू हुई विद्युत व्यवस्थाजगजीतपुर पीठ बाजार की घटना हरिद्वार। सोमवार देर शाम कनखल थाना क्षेत्र के जगजीतपुर पीठ बाजार स्थित श्री बालाजी शनि देव मंदिर के पास में कई वर्षों पुराना पीपल का पेड़ अचानक गिर गया। विशाल पेड़ के टूटने से कई लोग बाल-बाल बचे। इस दौरान पेड़ के साथ विद्युत पोल भी धराशाई हो गया और कई तार टूट गए। घटना की सूचना पाते ही मौके पर पहुँची पुलिस और अग्निशमन की टीम ने राहत कार्य शुरू कर दिए। जानकारी के मुताबिक इस हादसे के दौरान उत्तराखंड पेयजल निगम का पाइप डालने का चल रहा था। जिसके कारण रास्ता बंद कर दिया गया था। यदि रास्ता बंद नहीं होता तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। आपको बता दे कि शनिवार और मंगलवार को मंदिर में बड़ी संख्या में भीड़ लगी रहती है और श्रद्धालु भक्त पीपल पेड़ की पूजा भी करते थे, लेकिन पेड़ जड़ से उखड़ गया। पेड़ जड़ से उखाड़ने के कारण लोगों को रात में बिना लाइट के सोने को मजबूर होना पड़ा। विद्युत विभाग ने सभी टूटी लाइनों की सुबह से मरम्मत करनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद विद्युत व्यवस्था सुचारू हुई है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अभिनव त्यागी ने बताया कि घटना की सूचना पाते ही टीम मौके पर पहुँची। जिसके बाद राहत कार्य शुरू कर दिया गया।

Ad Ad

More in मौसम

Trending News

धर्म-संस्कृति

राशिफल अक्टूबर 2024

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]

You cannot copy content of this page