उत्तराखण्ड
बाथरूम में गिरने से पुलिस कर्मी की मौत। अवकाश पर घर रमनागांव आए थे कांस्टेबल दान सिंह।
चौखुटिया(अल्मोड़ा)। अवकाश पर घर आए पुलिस कर्मी की घर के बाथरूम में गिरने से मौत हो गई। उन्हें गंभीर अवस्था में सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी ले जाया गया था जहां उनका निधन हो गया। पुलिस गारद ने शोक धुन व शस्त्र उल्टे कर जवान को ससम्मान अंतिम विदाई दी। इधर घटना के बाद मृतक के माता-पिता व पत्नी सहित सभी परिजन गहरे सदमें में हैं।
मिली जानकारी के अनुसार कौसानी थाने में तैनात ग्राम पंचायत रमनागांव निवासी दानसिंह घुघत्याल (41) पुत्र बची सिंह अवकाश पर घर आए थे। बताया गया है कि वे रविवार 7 अगस्त को घर के बाथरूम में फिसल पड़े उन्हें सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय हल्द्वानी ले जाया गया जहां 9 अगस्त को दिन में उनका निधन हो गया। बुधवार को अगनेरी शमशान घाट पर राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। अल्मोड़ा पुलिस लाइन से पहुंची गारद व थाना पुलिस के जवानों ने मातमी धुन के साथ शस्त्र उल्टा कर उन्हें अंतिम विदाई दी।
बताया गया है कि दानसिंह 2002 में उत्तराखंड पुलिस में भर्ती हुए थे। घर में उनके बुजुर्ग माता-पिता के अलावा पत्नी व दो बेटे हैं। घटना के बाद सभी परिजन गहरे सदमे में हैं।
उधर सिपाही के निधन पर बागेश्वर के एसपी अमित श्रीवास्तव, सीओ शिवराज सिंह राणा आदि पुलिस अधिकारियों ने शोक जताया है l