उत्तराखण्ड
CM धामी सहित चार प्रत्याशियों का भविष्य EVM में कैद
उत्तराखंड के चंपावत विधानसभा उपचुनाव में मंगलवार को करीब 64 फीसदी मतदान हुआ जहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कांग्रेस उम्मीदवार निर्मला गहतोड़ी के बीच सीधा मुकाबला है। चंपावत जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, चंपावत विधानसभा सीट पर कुल 151 मतदान केद्रों में प्रातः सात बजे से शाम पांच बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न हुआ और इस दौरान करीब 64 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
टनकपुर और बनबसा के मैदानी क्षेत्रों के कुछ बूथों में निर्धारित समय पांच बजे बाद भी मतदाताओं की लाइन लगी रही। इसी के साथ सीएम समेत तीन अन्य प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया।
जानकारी के अनुसार जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम नरेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि मंगलवार को उप चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न हुआ। डीएम ने बताया कि तीन जून को सुबह आठ बजे से मतगणना होगी। उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी के अलावा कांग्रेस की निर्मला गहतोड़ी, निर्दलीय ललित मोहन भट्ट और हिमांशु गड़कोटी चुनावी मैदान में हैं।