उत्तर प्रदेश
नवरात्रि के अवसर पर होगा सामूहिक गरबा कार्यक्रम

नवरात्रि के शुभ अवसर पर महिलाओं के सशक्तीकरण व संरक्षण को समर्पित संस्था वुमेन्स लाइफ मैटर्स उत्पीड़न व प्रताड़ना से पीड़ित महिलाओं की सहायता के उद्देश्य से गरबा उत्सव का आयोजन कर रहा है, जहां पर पूर्णतः सनातन संस्कृति व संस्कार की मर्यादा के अनुकूल वातावरण में दुर्गा पूजा, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां प्राचीन कला कल्लरीयपट्टु का प्रदर्शन होगा व भक्तिमय उल्लास के साथ सामूहिक गरबा, ड़ाडिया नृत्य का भी आयोजन होगा।
दुर्गेश मिश्रा सचिव ने बताया कि यह कार्यक्रम आगामी 29 सितम्बर 2025 को नवरात्रि की सप्तमी तिथि को सांय 07 बजे से 10:00 बजे तक मोती महल लॉन स्थित-2 राणा प्रताप मार्ग लखनऊ पर नियत है।
जिसमें समाज की कुछ प्रेरक महिलाओं को सम्मानित भी किया जाएगा इसके पास व टिकट ऑनलाईन व ऑफलाइन उपलब्ध हैं, कार्यक्रम में कोई आई०डी० लाना आवश्यक है।











