रानीखेत
लैंगिक समानता जागरुकता अभियान कार्यशाला का हुआ आयोजन।
रानीखेत। उत्तर हिमालय क्षेत्रों में सामूहिक प्रयास से सतत विकास को सुगम बनाना परियोजना के अंतर्गत लोक चेतना मंच रानीखेत द्वारा व रानीखेत जायका स्वायत्त सहकारिता के सहयोग से राजकीय इंटर कॉलेज श्रीखेत में एक दिवसीय लैंगिक समानता जागरुकता अभियान कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें विषय प्रवेश पर व्याख्यान राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रानीखेत की प्रोफेसर डॉक्टर कमला द्वारा देते हुए उपस्थित सभी छात्र -छात्राओं व समूह सदस्यों को समाज में हो रहे लैंगिक भेद भाव के बारे में बताया गया। मसलन पहले पुरुष और महिला दोनों को समान अधिकार प्राप्त नहीं थे समाज में महिलाओं को अक्सर दरकिनार कर दिया जाता था। पुरूषों के समान शिक्षा, स्वास्थ्य व निर्णय लेने आर्थिक स्वतंत्रता आदि पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई । कार्यक्रम में राजकीय इंटर कॉलेज श्रीखेत के प्रधानाचार्य हेमंत कुमार आर्या सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व लोक चेतना मंच रानीखेत से कैलाश चंद्र बिष्ट, कृपाल सिंह, आनंद जलाल आदि उपस्थित रहे।