Connect with us

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का स्वर्णिम उत्सव प्रारंभ — कुलपति ने प्रेस को दी विस्तृत जानकारी

उत्तराखण्ड

उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय का स्वर्णिम उत्सव प्रारंभ — कुलपति ने प्रेस को दी विस्तृत जानकारी



तकनीकि सहयोग के लिए आईआईटी रुड़की से होगी एमओयू
शीघ्र ही हेल्पडेस्क का समय होगा प्रातः 8 से सांय 8 बजे तक
सैनिक विधवाओं व थर्ड जेंडर के लिए निशुल्क होंगे पाठ्यक्रम

हल्द्वानी:उत्तराखण्ड मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने आज सोमवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि विश्वविद्यालय अक्टूबर 2025 में अपनी स्थापना के 20 वर्ष पूरे करने जा रहा है। इस अवसर पर कार्यक्रमों की श्रृंखला प्रारंभ की जा रही है, जिसका आगाज़ स्वतंत्रता दिवस के बहाने आयोजित होने वाले त्रिदिवसीय “स्वर्णिम सफलता उत्सव” से होगा। कुलपति ने कहा कि यह तीन दिवसीय आयोजन केवल एक उत्सव नहीं बल्कि गहन अकादमिक संवाद और विमर्श का मंच होगा। पहले दिन शोधार्थी, पूर्व छात्र (एलुमनाई) और विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे और एक-दूसरे के अनुभव साझा करेंगे। कार्यक्रम में अकादमिक व्याख्यान, पैनल चर्चाएं और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां शामिल हैं, ताकि विश्वविद्यालय में संवाद और सहभागिता का माहौल बने। उन्होंने पखवाड़े भर चलने वाले विश्वविद्यालय के अन्य कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कहा कि चूँकि इस समय प्रवेश प्रक्रिया जारी है, इसलिए फोकस अधिक से अधिक छात्रों तक विश्वविद्यालय के कोर्स की जानकारी पहुँचाने पर है। 3 से 7 अगस्त तक प्रचार-प्रसार का पहला चरण पूरा हो चुका है, जिसमें ऋषिकेश और देहरादून समेत मैदानी क्षेत्रों में अभियान चलाया गया। इस दौरान सरकार के कई संबंधित मंत्रियों और अधिकारियों से मुलाकात हुई, जिन्होंने तकनीकी सहयोग देने का आश्वासन दिया। दूसरा चरण 18 से 24 अगस्त तक पहाड़ी क्षेत्रों में होगा जबकि शेष क्षेत्रों में 1 से 8 सितंबर को प्रचार प्रसारक या जाएगा। उन्होंने बताया कि विवि में थर्ड जेंडर के लिए भी एक प्रकोष्ठ का निर्माण किया गया है जिससे शहर में रहने वाले थर्ड जेंडर समुदाय को उनके परंपरागत पेशों से स्वरोजगार की तरफ बढ़ाया जा सके।


कुलपति ने बहुत विस्तार से प्रेस को बताया कि विश्वविद्यालय दूरस्थ शिक्षा के लिए तकनीक का अधिकतम उपयोग कर रहा है। 15 अगस्त को विश्वविद्यालय के सामुदायिक रेडियो हैलो हल्द्वानी का एप लॉन्च किया जाएगा, जिससे देशभर के विद्यार्थी सूचना और व्याख्यान सुन सकेंगे। इग्नू की तर्ज पर U-SAT जैसे कार्यक्रम विश्वविद्यालय भी चलाएगा। विद्यार्थियों की शंकाओं के समाधान के लिए हेल्पडेस्क का समय बढ़ाकर सुबह 8 से शाम 8 बजे तक किया जा रहा है, जिसमें दो शिफ्ट में कर्मचारी रहेंगे।

इससे नौकरीपेशा लोगों को दफ्तर से घर आकर विवि में फोन की सुविधा उपलब्ध हो पाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आईआईटी रुड़की के साथ एमओयू साइन होगा, जिससे तकनीकी उन्नयन में मदद मिलेगी। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि पत्रकार हर बुधवार विश्वविद्यालय उनसे नई जानकारियां लें और उन्हें लोगों तक पहुँचाएं। इस मौके पर मानविकी विद्याशाखा के निदेशक प्रो. गिरिजा प्रसाद पांडे ने बताया कि विश्वविद्यालय ने बंगाल इंजीनियरिंग के साथ एमओयू साइन किया है, जिसके तहत सैनिक महिलाओं और सैनिक विधवाओं को पाठ्यक्रम में विशेष छूट दी जाएगी। प्रबंधन अध्ययन विद्याशाखा की प्रो. मंजरी अग्रवाल ने त्रिदिवसीय उत्सव का पूरा विस्तृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इसमें 13 अगस्त को पहले दिन विवि के अभी तक के सभी शोधार्थी आएंगे जिनसे कुमांऊ विवि के कुलपति प्रो.दीवान सिंह रावत अपने शोध से जुड़े अनुभ साझा करेंगे। दूसरे सत्र में बीबीसी के पूर्व पत्रकार राजेश जोशी एआई व मीडिया पर बात रखेंगे और एमबीपीजी कालेज के प्रोफेसर डा. सी एस नेगी बात रखेंगे व शोधार्थियों के लिए क्विज प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम के दूसरे दिन प्रो. दुर्गेश पंत, महानिदेशक, उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद संबोधित करेंगे। दूसरे सत्र में पूर्व वरिष्ठ वैज्ञानिक, FRI देहरादून बात रखेंगे। विवि के 20 साल के सफरनामे पर एक वीडियो प्रस्तुति भी दी जाएगी। 15 अगस्त के दिन झंडारोहण के बाद कुलपति का संबोधन होगा और दोपहर तक विवि द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर वित्त नियंत्रक श्री सूर्यप्रताप सिंह, प्रो. राकेश चन्द्र रयाल, प्रो. आशुतोष भट्ट, प्रो. कमल देवलाल, डॉ. राजेन्द्र कैड़ा, कुमार मंगलम, राजेश जोशी, विनीत पौड़ियाल आदि उपस्थित रहे।

Ad Ad
Ad Ad

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]