जन मुद्दे
ग्रामीण क्षेत्रों में नाटिका के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के लिए जागरूक करना अच्छी पहल: विजय सिंह चौहान
हरिद्वार: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाई गई योजनाओं में बेटियों के लिए सबसे बेहतर साबित होने वाली योजना “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” है जिसके लिए लगातार भाजपा सरकार एवं कार्यकर्ता कार्य करते है इसी कड़ी में आज उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय हरिद्वार के द्वारा अभिग्रहित ग्राम मीरपुर में लघु नाटिका के रूप में प्रस्तुति के माध्यम से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की। जिसमे क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि के रूप में विजय सिंह चौहान मौजूद रहें। इस कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों को कुप्रथाओं को खत्म करने और आदर्श नागरिक बनने की शपथ दिलाई गई। साथ ही सभी को सजग रहने के लिए कहा गया। बच्चों व महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने विभिन्न एप, एक्ट और कानूनों के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बेटियों को पढ़ने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान विजय चौहान ने कहा कि बच्चों के बीच आ कर उन्हें बचपन की यादें ताजा हो गई। साथ ही उन्होंने सभी छात्र छात्राओं को आज के युग में किस प्रकारसे अपना जीवन जीने हेतु जानकारी से साथ साथ अच्छा आचरण और व्यवहार तथा समाज के प्रति ज्ञान रखना होता है इसके लिए भी अवगत कराया। इस कार्यक्रम में स्कूल के छात्र एवं छात्राएं तथा अध्यापकों के साथ ग्रामीण भी उपस्थित रहे।