उत्तराखण्ड
खुशखबरी-खुशखबरी विधायकों के वेतन में होगी बढ़ोतरी।
भराड़ीसैण-उत्तराखंड सरकार एक बड़ी तैयारी में है, वेतन-भत्तों में जल्द इजाफा हो सकता है।
इसमें विधायकों के वेतन में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी के साथ ही भत्तों बढ़ोतरी समेत अन्य लाभ प्रस्तावित है।
खुशखबरी खुशखबरी उत्तराखंड के विधायकों के लिए खुशखबरी है। जल्द ही वेतन भत्तों में भारी इजाफा होने वाला है। विधायकों के वेतन में 20 हजार रुपये की बढ़ोतरी के साथ ही भत्तों व वैयक्तिक सहायक के वेतन में बढ़ोतरी प्रस्तावित है। इससे विधायकों के खाते में डेढ़ लाख रुपये तक राशि बढ़ने की संभावना है।
उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन कई अध्यादेश पटल पर रखे गए। इसमें विधायकों के वेतन-भत्ते बढ़ाने के लिए गठित तदर्थ समिति का प्रथम प्रतिवेदन भी सदन में प्रस्तुत किया गया।वर्तमान में विधायकों काे वेतन भत्ते के रूप में 2 लाख 90 हजार रुपये मिलते हैं।इस वृद्धि के बाद 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के सदस्यों को अब प्रतिमाह वेतन-भत्ते के रूप में लगभग 4 लाख रुपये मिल सकते हैं।हालांकि यह सदन पर निर्भर करेगा कि वह तदर्थ समिति की संस्तुतियों को किस सीमा तक स्वीकार करता है।
इसके अलावा विधायकों को कैशलेस इलाज मिलेगा। राज्य सरकार की विधायक और पूर्व विधायक और उनके आश्रितों को कैशलेस इलाज देने की तैयारी है। यदि एम्स विदेश में उपचार की सिफारिश करता है तो वहा भी भेजा जाएगा। विधायकों को गोल्डन कार्ड पर कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी। इसके तहत 40 हजार के रेलवे के कूपन और पेट्रोल के लिए 30 हजार प्रति माह नकद मिलेंगे।