उत्तराखण्ड
द्वाराहाट में ग्राम प्रधान जमकर बरसे, केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
द्वाराहाट \ विमल शाह की रिपोर्ट
द्वाराहाट विकासखंड में ग्राम प्रधानों के द्वारा काफी समय से मनरेगा के कार्यों की भुगतान की डिमांड की जा रही है मगर आज तक भी मनरेगा की पूर्ण कार्यों के भुगतान को लेकर समस्या बनी हुई है इसी के चलते आज ग्राम प्रधान प्रदेश संगठन के आह्वान पर द्वाराहाट विकासखंड में ग्राम प्रधान जमकर बरसे और इसी बात को लेकर के ग्राम प्रधान संगठन विकासखंड के कार्यालय में पहुंचे वहां पर उन्होंने सभी कर्मचारियों को बाहर करने के बाद मुख्य गेट पर तालाबंदी कर दी जिससे विकास खंड में तमाम कार्य बाधित रहे ग्राम प्रधान मुख्य गेट के सामने बैठकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते नजर आए ग्राम प्रधानों का कहना था कि जब तक मनरेगा के कार्यों का पूर्ण भुगतान नहीं हो जाता है तब तक हम किसी भी सूरत में नए कार्य नहीं करने देंगे और ना ही हम करेंगे
साथ ही उन्होंने कहा कि किस प्रकार की नीति केंद्र सरकार बना रही है जिससे ग्राम प्रधान आज केवल उपहास का पात्र बनकर रह गया है क्योंकि ग्राम प्रधान की स्थिति आर्थिक संकट के बोझ तले दबे जा रही है मैट्रियल का भुगतान हमसे नहीं हो रहा है मिस्त्री का भुगतान हमसे नहीं हो रहा है तो किस प्रकार हम मनरेगा के कार्यों को संचालित करें और इन तमाम बातों को लेकर के सभी ग्राम प्रधानों ने अपने अपने विचार रखे और साथ ही सभी ने एकमत से केंद्र सरकार का विरोध करते हुए नारेबाजी व्यक की और सभी ने यही बात कही जब तक हमारी मांगे नहीं मानी जाती है तब तक इसी प्रकार कार्यों का विरोध होगा
और सड़क से लेकर सदन तक होगा हम किसी भी सूरत में लोकतंत्र की पहली सीढ़ी ग्राम प्रधान की ऊपेक्षा या अवहेलना कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। और इस मौके पर ग्राम प्रधान संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र अधिकारी और प्रकाश अधिकारी समेत कई लोग मौजूद रहे