उत्तराखण्ड
दादी और बुआ की हथौड़ा मार करी हत्या,,,,,
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। यहां रेलवे हरथला कॉलोनी में रहने वाले साहिल शर्मा उर्फ सोनू (32) ने ऑटो खरीदने के लिए रुपये न देने से नाराज होकर अपनी दादी सरोज शर्मा (90) और बुआ वंदना शर्मा (60) की हथौड़े से सिर फोड़कर निर्मम हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने खुद ही रिश्तेदारों के साथ सिविल लाइंस थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है और हत्याकांड में इस्तेमाल हथौड़ा भी बरामद कर लिया गया है।
पेंशन के सहारे चल रहा था परिवार
पुलिस के मुताबिक, सरोज शर्मा के पति ओम प्रकाश शर्मा रेलवे में लोको पायलट थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी है। सरोज को हर महीने मिलने वाली 35 हजार रुपये की पेंशन ही परिवार का एकमात्र सहारा थी। सरोज ने अपने बेटे नरेश शर्मा और बहू बीना की मृत्यु के बाद अपने पोते साहिल का पालन-पोषण किया था। उनकी तीन बेटियों में से दो, सीमा और संगीता, की शादी गाजियाबाद में हो चुकी थी, जबकि तीसरी अविवाहित बेटी वंदना उनके साथ ही रहती थी। साहिल कोई काम-धंधा नहीं करता था और दादी की पेंशन पर ही निर्भर था।











