उत्तराखण्ड
महंगाई का हुआ ब्रेक फेल, फिर बड़े पेट्रोल-डीजल के दाम
कोरोना के दंश को झेल कर जहां देश अर्थव्यवस्था को सही करने में लगा ही था, जिसमें थोड़ी और राहत चुनावों ने भी दी, क्योंकि चुनाव हैं तो सब चीजें सस्ती तो होंगी ही, लेकिन चुनावों के बाद अब ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे सरकार द्वारा ‘महंगाई का घोषणापत्र’ जारी कर दिया गया हो। उत्तराखंड में जिस रफ्तार से गर्मी बढ़ रही है, उससे भी तेज रफ्तार से पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं. प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी जारी है और आज भी सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ा दिए हैं.
आपको बता दें कि उत्तराखंड में पेट्रोल डीजल के नए रेट जारी कर दिए गए हैं. राजधानी देहरादून में आज पेट्रोल और डीजल के दाम 33 पैसे और 29 पैसे की बढ़त देखने को मिली है, जिसके बाद पेट्रोल ₹103.75 प्रति लीटर और डीजल ₹97.34 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं, हरिद्वार में आज पेट्रोल के दाम में 10 पैसे और डीजल के दाम में 9 पैसे की बढ़त देखने को मिली है घर की रसोई चलाना एक चुनौतीपूर्ण काम हो गया है, गैस सिलैंडर का मूल्य आग की तरह बढ़ता जा रहा है और सबसे महत्वपूर्ण चीज, जिस पर बाकी सारी चीजें निर्भर करती हैं, पैट्रोल व डीजल में तो मानो दौड़ लगी है कि कौन पहले सबसे ऊंचा आंकड़ा छुएगा।