उत्तराखण्ड
केदार्क इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थकेयर एंड होटल मैनेजमेंट, हल्द्वानी में ‘तत्वमसि’ की शानदार शुरुआत।
हल्द्वानी-केदार्क इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थकेयर एंड होटल मैनेजमेंट ने बीते शनिवार 13 जुलाई 2024 को ‘तत्वमसि’ सीरीज के तहत म्यूजिकल इवनिंग की शानदार शुरुआत की। यह संगीत श्रृंखला हर महीने उत्तराखंड और भारत के अन्य हिस्सों से आने वाले प्रमुख संगीतकारों को आमंत्रित करेगी। इस श्रृंखला का पहला कार्यक्रम उत्तराखंड के दो बेहतरीन संगीतकारों हेमंत पंत और कमल जोशी से प्रारम्भ हुआ।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ प्रोफेसर दिवा भट्ट, हेमंत पंत और त्रिभुवन बिष्ट द्वारा दीप प्रज्ज्वलन से हुआ।
हेमंत पंत, जो पिछले 12 वर्षों से मुंबई में काम कर रहे हैं, ने हाल ही में हल्द्वानी में एक म्यूजिक रिकॉर्डिंग स्टूडियो की शुरुआत की है और कई पुरस्कार भी जीत चुके हैं। उनकी गायकी ने इस संगीत संध्या में चार चांद लगा दिए। वहीं, कमल जोशी के तबला वादन ने महफ़िल को तालियों से गूंजा दिया।
इस अवसर पर केदार्क इंस्टीट्यूट के निदेशक त्रिभुवन बिष्ट और मैक्स हॉस्पिटल, दिल्ली के एसोसिएट कंसलटेंट – यूरोलॉजी एवं रोबोटिक सर्जरी विभाग के डॉ. बृज मोहन जोशी ने कलाकारों को सम्मानित किया।
इस म्यूजिकल इवनिंग की शुरुआत बेहद खास रही और दर्शकों ने भी इसे सराहा। केदार्क इंस्टीट्यूट के इस प्रयास से संगीत प्रेमियों को हर महीने एक बेहतरीन संगीत अनुभव का आनंद लेने का अवसर मिलेगा।
इस तरह के आयोजन न केवल कलाकारों को एक मंच प्रदान करते हैं, बल्कि स्थानीय संस्कृति और संगीत को भी प्रोत्साहित करते हैं। ‘तत्वमसि’ की इस शानदार शुरुआत ने सभी को उत्साहित किया है और सभी को आने वाले महीनों की अन्य प्रस्तुतियों का बेसब्री से इंतजार है।