उत्तराखण्ड
अमृतसर में मंदिर पर ग्रेनेड से हमला,,,,,,
अमृतसर। पंजाब में अमृतसर के खंडवाला में ठाकुरद्वारा मंदिर पर ग्रेनेड से हमला किया गया। शुक्रवार आधी रात हुए हमले में कोई हताहत तो नहीं हुआ है, पर मंदिर की दीवार का एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं। पंजाब पुलिस ने हमले में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) की भूमिका पर संदेह जताया है।
मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी में भी वारदात कैद हो गई। इसमें रात करीब एक बजे बाइक पर आए दो युवकों में से
एक ग्रेनेड फेंकता दिख रहा है और उसके बाद दोनों भाग जाते हैं। अमृतसर के पुलिस आयुक्त गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मंदिर के पुजारी ने रात करीब
दो बजे पुलिस को सूचना दी। पुलिस को संदेह है कि बिहार के मधेपुरा से गिरफ्तार बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआई) के तीन गुर्गों ने ही मंदिर पर
हमला करने वालों को ग्रेनेड मुहैया कराया है। तीनों संदिग्ध करणवीर यादव, मुकेश कुमार यादव और साजन सिंह को मंदिर पर हमले से कुछ घंटे पहले ही गिरफ्तार किया गया था। ये तीनों खंडवाला के रहने वाले हैं। करणवीर ने एक अन्य घटना में आरोपियों को दो हैंडग्रेनेड, तीन पिस्टल मुहैया करवाए थे।
वहीं, पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा, अमृतसर की घटना विभाजनकारी ताकतों का काम है जो शांति को अस्थिर करना चाहते हैं लेकिन वे अपने मंसूबों में कभी सफल नहीं होंगे।











