उत्तराखण्ड
रुद्रप्रयाग: घास काटने जंगल गई महिला पर गुलदार ने किया हमला, साथी घसेरियों ने बचाई जान
रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के बसुकेदार क्षेत्र में एक 60 वर्षीय महिला पर गुलदार ने हमला किया, जिससे वो गंभीर रूप से घायल हुई हैं। सीएचसी अगस्त्यमुनि में महिला का इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में डर का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, बीते शुक्रवार 19 सितंबर को रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार क्षेत्र के अंतर्गत डालसिंगी की निवासी 60 वर्षीय बिंदेश्वरी देवी, पत्नी सोबत सिंह गांव की अन्य महिलाओं के साथ पास के जंगल में घास काटने गई थीं। इसी दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने अचानक बिंदेश्वरी देवी पर हमला कर दिया। बुजुर्ग महिला का शोर सुनकर उनके साथ ही अन्य महिलाएं इकट्ठी हुई और चिल्लाने लगी।
उनका शोरगुल सुनकर गुलदार भाग खड़ा हुआ, लेकिन तब तक महिला बुरी तरह घायल हो चुकी थी। गुलदार के हमले से बिंदेश्वरी देवी के सिर और शरीर पर गहरे घाव आए हैं। इसके बाद महिलाओं ने घटना की सूचना अन्य ग्रामीणों को दी और मौके पर बुलाया।
गुलदार कई बार कर चुका है महिलाओं पर हमला
इस हादसे के बाद ग्रामीणों ने महिला को इलाज के लिए तुरंत सीएचसी अगस्त्यमुनि पहुंचाया, जहां उनका इलाज चल रहा है। डॉक्टरों के अनुसार अब महिला की स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन उन्हें कुछ समय तक निगरानी में रखा जाएगा। इस घटना के बाद पूरे बसुकेदार क्षेत्र में दहशत का माहौल है।
ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय है और पहले भी कई बार महिलाओं पर हमला कर चुका है। अब लोग घरों से बाहर निकलने और बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं। ग्रामीणों को मवेशियों के लिए चारा लाने में कठिनाई हो रही है।
वन विभाग नहीं उठा रहा ठोस कदम
सामाजिक कार्यकर्ता भानु प्रकाश भट्ट ने कहा कि, “बसुकेदार क्षेत्र में गुलदार का आतंक नया नहीं है। लगातार हो रहे हमलों के बावजूद वन विभाग की ओर से ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। अगर समय रहते कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामीण आंदोलन करने को मजबूर होंगे।”
इस घटना पर वन क्षेत्राधिकारी हरि शंकर सिंह रावत ने बताया कि विभाग ने टीम को घटनास्थल के लिए रवाना कर दिया है। गुलदार को पकड़ने के प्रयास तेज किए जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि घायल महिला के लिए मुआवजे की विभागीय प्रक्रिया जल्द पूरी की जाएगी।











