उत्तराखण्ड
समस्याओं के निदान में युद्ध के मैदान सा जुझारूपन दिखा रहे सेवानिवृत्त विंग कमांडर गुप्ता।
पूर्व सैनिकों के घर खुद पहुंचकर समस्याएं सुन रहे सैनिक कल्याण अधिकारी
चौखुटिया(अल्मोड़ा)। ऐसे अधिकारी यदि सभी सरकारी विभागों में होते तो देश की कायाकल्प हो जाती l
जी बात हो रही है नवनियुक्त जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवानिवृत्त विंग कमांडर श्री चंद्र शेखर आजाद गुप्ता की l जो पूर्व सैनिकों की समस्याओं के निदान में युद्ध के मैदान सी फुर्ती और जुझारूपन दिखा रहे हैं l उन्हें कार्यभार संभाले अभी एक हप्ता भी नही हुआ है परन्तु चंद दिनों में ही उन्होंने अपनी मिलनसार प्रवृत्ति, शरल कार्यशैली व सौम्य व्यवहार से सभी का दिल जीत लिया है l
वे शुक्रवार की सुबह अपनी टीम के साथ पूर्व सैनिक संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष वयोवृद्ध श्री शेर सिंह नेगी जी के घर उनका हालचाल जानने के साथ ही उनकी समस्याएं सुनने पहुंच गए l
उन्हें अपने घर पर देख श्री नेगी को भी हर्ष मिश्रित आश्चर्य की अनुभूति हुई l बाद में उन्होंने सैनिक विश्राम ग्रह में पूर्व सैनिकों व वीरंगनाओं से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी । उन्होंने कहा कि फैमली पेंशन व पत्रावलियों में गड़बड़ी से संबधित समस्याओं के साथ ही लंबित मामलों का निदान तुरंत किया जा रहा है। कोई भी समस्या होने पर किसी भी पूर्व सैनिक को परेशान नही होना पड़ेगा। 75 साल से ऊपर के बुजुर्ग सैनिकों की समस्या का समाधान घर जाकर किया जा रहा है।
इससे पहले चौखुटिया पहुंचने पर पूर्व सैनिकों ने उनका स्वागत किया। वहीं एक बातचीत में सैनिक कल्याण अधिकारी श्री गुप्ता ने बताया कि पूर्व सैनिक परिवारों के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई गई हैं। जेसीओ व उससे नीचे रैंक के पूर्व सैनिकों के बच्चों को अग्निवीर भर्ती प्रशिक्षण व कंप्यूटर प्रशिक्षण की निःशुल्क व्यवस्था के साथ ही वीरांगनाओं की बेटी की शादी पर एक मुश्त आर्थिक मदद दी जाती है। सैनिक कल्याण विभाग के निदेशक श्री अमृत लाल के दिशा निर्देशन में पूर्व सैनिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं।
इस मौके पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष श्री शेरसिंह नेगी, वैलफेयर कल्याण कार्यकर्ता श्री हेमंत लाल वर्मा, श्री महादेव सिंह बिष्ट, श्री भवान सिंह रावत, श्री नंदाबल्लभ, श्री राजेंद्र सिंह बिष्ट सहित कई पूर्व सैनिक मौजूद थे।