उत्तराखण्ड
क्या पता था कि ये उनकी लाडली का अंतिम सफर होगा मिट्टी में मिली परिवार की उम्मीदें।
सितारगंज के अंजनियां निवासी शिक्षका सरिता राणा की हादसे में हुई मौत ने उनके परिवार की खुशियां छीन ली हैं। खेती किसानी कर किसी तरह जीविकोपार्जन कर रहे परिवार के लिए सरिता की शिक्षिका के पद पर नियुक्ति किसी बड़े सौगात से कम नही थी। सरिता को सरकारी नौकरी मिलने पर गरीबी का दंश झेल रहे परिवार को बड़े सहारे की उम्मीद थी, परंतु विधाता की गति न्यारी है उसके आगे सभी बेवश व लाचार हैं l जो परिजन उसे नई तैनाती स्थल पर खुशी खुशी विदा करने आए थे उन्हें क्या पता था कि यह काल कल्वित सफर उनकी लाड़ली की अंतिम विदाई साबित होगी।सरिता राणा के पिता रामभरोसे काफी बुजुर्ग होने के साथ ही किसानी करते हैं। सरिता के भाई राजेंद्र सिंह भी किसानी करते हैं। रिश्ते के जीजा मुकेश सिंह ने बताया कि सरिता के घर की आर्थिक स्थिति खास ठीक नही है।
किसानी से किसी तरह जीविकोपार्जन होता है।सरिता के बीएड व टीईटी पास करने के बाद राजकीय प्राथमिक स्कूल डांग में पहली तैनाती मिलने के बाद परिवार में जश्न जैसा माहौल था। परिजन अपनी लाड़ली को पहुंचाने के लिए खुशी-खुशी घर से चौखुटिया तक तो सकुशल पहुंच गए थे परंतु उससे आगे के सफर में अपने कार्यस्थल से महज तीन किलोमीटर पहले चिनौनी के सक्लें में काल के क्रूर हाथों ने बुजुर्ग पिता व परिजनों की उम्मीदों को मिट्टी में मिला दिया। हादसे के बाद चौखुटिया घाटी में भी शोक छा गया है। तमाम शिक्षकों ने घटना पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतका के परिजनों की हर संभव मदद की बात कही है।नई नियुक्ति पर कार्यभार ग्रहण करने आई सितारगंज निवासी शिक्षिका की हादसे में मौत।
हेम कांडपाल चौखुटिया
चौखुटिया (अल्मोड़ा)। प्रथम नियुक्ति के बाद कार्यस्थल ग्राम पंचायत डांग जा रही सितारगंज निवासी शिक्षिका दर्दनाक हादसे का शिकार हो गई है। शिक्षिका अपने रिश्ते के जीजा के साथ स्कूटी में सवार थी । जबकि पीछे से एक अन्य वाहन में उसका भाई सामान लेकर आ रहा था । ग्राम पंचायत चिनौनी के सक्लें के निकट सामने से आ रहे डंपर से बचने के लिए जीजा ने ब्रेक मारा तो शिक्षिका नीचे गिरकर डंपर के टायर की चपेट में आ गई। इधर पुलिस ने डंपर व स्कूटी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि डंपर चालक फरार है। मिली जानकारी के अनुसार सितारगंज के अंजनियां निवासी सरिता (31) पुत्री रामभरोसे की राजकीय प्राथमिक विद्यालय डांग में नई नियुक्ति हुई है। वह गत दिनों कार्यभार ग्रहण करने के बाद रविवार को सितारगंज के साधुनगर निवासी अपने जीजा मुकेश सिंह के साथ नई स्कूटी से चौखुटिया पहुंचने के बाद कार्यस्थल ग्राम पंचायत डांग जा रही थी । इसी दौरान दोनों मासी-चौखुटिया मोटर मार्ग पर सक्लें के निकट पहुंचे थे कि मासी की ओर से एक डंपर यूके 07, सी 5168 चौखुटिया की ओर आ रहा था। स्कूटर चला रहे जीजा के ब्रेक मारने पर शिक्षिका नीचे गिर गई और डंपर के पिछले टायर से कूचल गई। जिससे उसके मौके पर ही मौत हो गई। शिक्षिका के भाई बहिन का सामान आदि लेकर एक अन्य वाहन से पीछे चल रहे थे। घटना के बाद जीजा व भाई सहित उनके साथ आए अन्य लोग भी गहरे सदमें में हैं। इधर थानाध्यक्ष दिनेश नाथ महंत ने बताया कि डंपर व स्कूटी को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उन्होंने मृतक के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए हर संभव सहयोग की बात कही है। उधर बीईओ भारत जोशी ने भी घटना पर दुख व्यक्त किया है।