उत्तराखण्ड
सोशल मीडिया पर हल्दीराम का मामला वायरल।
सोशल मीडिया पर हमेशा किसी ना किसी मामले को लेकर माहौल गरमाया रहता है। आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मामला है स्नैक्स कंपनी हल्दीराम नोयडा का, जिसके नमकीन पैकेट को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। क्योंकि, कंपनी ने ऐसा कुछ किया है, जिसे लेकर लोग भड़क गए और अपने-अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं। आइए, पहले जानते हैं मामला क्या है?
सोशल मीडिया पर हल्दीराम ऑउटलेट का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नमकीन पैकेट पर उर्दू भाषा का इस्तेमाल किया गया है। दरअसल, नमकीन पैकेट के फ्रंट पर अंग्रेजी में लिखा हुआ है, जबकि पीछे वाले हिस्से पर उर्दू में लिखा हुआ है। उर्दू भाषा का इस्तेमाल होने से लोग भड़क गए हैं और कंपनी पर सवाल उठाने लगे हैं। वीडियो में आप देख सकते हैं एक रिपोर्टर और महिला कर्मचारी के बीच नमकीन पैकेट पर उर्दू भाषा का इस्तेमाल करने पर बहस हो रही है। रिपोर्टर बार-बार उर्दू भाषा के इस्तेमाल करने के पीछे का कारण पूछ रही है। वहीं, कमर्चारी भी गुस्से में रिपोर्टर को जवाब दे रहे है।
और लोग इस मामले पर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘हल्दीराम अपने फल्हारी मिक्सचर के पैकेट पर यूआरडीयू प्रिंट का इस्तेमाल कर रहे हैं- क्या वे ‘एच’ को हलाल खाना के रूप में परोस रहे हैं? वहीं एक अन्य ट्वीट में लिखा है, ‘ये है बीकाजी भुजिया…हिंदी की जगह…उर्दू भाषा लिखी जाती है…कितना प्रतिशत भारतीय उर्दू जानते हैं हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है तो उर्दू क्यों लिखी जाती हैं’।
आपको बता दें कि इन दिनों नवरात्रि चल रही है। लिहाजा, लोगों का ध्यान इस पैकेट की ओर खींच रहा है और उस पैकेट की तस्वीरें और वीडियो शेयर कर रहे हैं। हालांकि, कुछ लोगों का यह भी कहना है कि बिना कारण इस मामले को तूल दिया जा रहा है। पूरी वीडियो के साथ खबर आप हमारे You Tube chenal pratipaks samvad पर देख सकते है।