उत्तराखण्ड
हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो का सर्वर फेल,,,,
हल्द्वानी। उत्तराखंड परिवहन निगम के हल्द्वानी और काठगोदाम डिपो का सर्वर फेल होने से परिवहन निगम के कई कार्यालयों में घंटों कार्य बाधित रहा। इससे जयपुर, नैनीताल, दिल्ली सहित कई रूटों की बसें घंटों लेट हुईं। इस कारण यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
बुधवार दोपहर करीब एक बजे से सर्वर के फेल होने की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई। कई घंटों तक सर्वर ठप होने से परिवहन निगम में ड्यूटी स्लिप, कैश काउंटर, ईबीटीएम कक्ष, ऑनलाइन टिकट के कार्य ठप हो गए। नैनीताल-जयपुर-दिल्ली सहित कई मार्गों की बसें निर्धारित समय से विलंब से चलीं। इससे डिपो में चालक-परिचालकों की भीड़ एकत्रित हो गई। एआरएम काठगोदाम राजेंद्र आर्या ने बताया कि थोड़ी देर के लिए सर्वर डाउन हुआ था। इधर, विभागीय सूत्रों से पता चला है कि मुरादाबाद-दिल्ली के मध्य सड़क कार्य के दौरान ओएफसी कटने से सर्वर ठप हो गया था।











