उत्तराखण्ड
दिल्ली से आ रही हल्द्वानी डिपो की बस ट्राली से टकराई, चालक की मौत..कई यात्रि घायल
हल्द्वानी:दिल्ली से आ रही हल्द्वानी डिपो की बस ट्राली से टकराई, चालक की मौत..कई यात्रि घायल
दिल्ली से हल्द्वानी आ रही रोडवेज की बस बिलासपुर में थाने के सामने एक चावल से भरी ट्राली से टकरा गई। हादसे में बस चालक रमनदीप सिंह की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि बस के कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को तत्काल बिलासपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।