उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: बदहाल सड़कों पर फूटा जनता का गुस्सा,,,,,,,,
हल्द्वानी। मल्ली बमोरी वार्ड न. 48 में सीवर लाइन डाले जाने के दौरान खोदी गई सड़कों का लंबे समय से निर्माण न होने से गुस्साई क्षेत्र की जनता ने पार्षद मुकुल बल्यूटिया के नेतृत्व में सीवर व सड़क निर्माण करने वाली कम्पनी (U.U.S.D.A) के स्टोर (यार्ड) में पहुंच कम्पनी के अधिकारियों का घेराव किया। वार्ड के लोंगो ने कहा कि सीवर लाइन डाले जाने के नौ माह बाद भी कालोनी की एक भी सइक नहीं बन पाई है। बरसात के मौसम में सड़कों पर कीचड़ के बीच होकर गुजरना मजबूती बन गया है। बच्चों को स्कूल जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आक्रोशित जनता ने आरोप लगाया कि पूर्व सूचना के बावजूद कंपनी के मैनेजर और शहरी विकास के अधिकारी मौके पर मौजूद नहीं मिले। कई फोन करने के बाद प्रोजेक्ट मैनेजर प्रदीप मेहरा व शहरी विभाग के जेई रविन्द्र चिलवाल मौके पर आये और समस्या सुनी। उनके द्वारा 15 दिन के भीतर समस्या का निदान किए जाने के आश्वासन पर लोग माने। पार्षद मुकुल ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के भीतर समस्या का समाधान नही हुआ तो वह जनता के साथ मिलकर निर्माण कंपनी के मुख्य गेट पर तालाबंदी कर उग्र प्रदर्शन करेंगे।
प्रदर्शन करने वालों में सुरेश तिवारी, मोहन जंतवाल,बीए पांगती, धीरेन्द्र पांगती, ललित तिवारी , दीप जोशी, कमल, हरेन्द्र धपोला, रामदत्त शर्मा, महेश बिष्ट, कमलेश बर्गली, हरीश पचपाल, अर्जुन सिरोड़ी,दीपक मेलकानी, कमला, मीना रावत, दमयंती रावत,शांति पांगती, रेनू मर्तोलिया, पुष्पा, नंदा रावत, सीता पांगती आदि मौजूद रहे।











