Connect with us

हल्द्वानी नगर निगम द्वारा जन सुविधा शिविरों का आयोजन कर बेहतरीन कार्य,,,,,,,

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी नगर निगम द्वारा जन सुविधा शिविरों का आयोजन कर बेहतरीन कार्य,,,,,,,

जिलाधिकारी महोदया के निर्देशानुसार हल्द्वानी नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सोमवार, 19 अगस्त 2025 को जन सुविधा शिविरों का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविरों का आयोजन प्रातः 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक वार्ड 54 के सिद्धेश्वर मंदिर प्रांगण तथा वार्ड 53 के कान्ता बैंक्वेट हॉल में किया गया। इन शिविरों में विद्युत, जल संस्थान, सिंचाई, पूर्ति आदि विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में बड़ी संख्या में नागरिकों की समस्याएँ सुनी गईं और उनके समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही की गई।
शिविर के दौरान नागरिकों ने अपनी समस्याएँ सीधे विभागीय अधिकारियों के समक्ष रखीं। प्राप्त शिकायतों का विधिवत पंजीकरण कर उनका निस्तारण किया गया तथा आवश्यक मामलों को अग्रिम कार्यवाही हेतु संबंधित विभागों को प्रेषित किया गया। इस पहल से नागरिकों को एक ही मंच पर विभिन्न विभागीय सेवाएँ प्राप्त करने का अवसर मिला, जिससे उनकी समय एवं संसाधनों की बचत हुई।
शिविर में आधार सेवा के अंतर्गत कुल 82 आधार कार्ड बनाए एवं संशोधित किए गए। विद्युत विभाग में 13 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें बिल प्राप्त न होना, चेक मीटर पंजीकरण, लो वोल्टेज की समस्या तथा मंदिर परिसर की छत से तार गुजरने जैसी शिकायतें शामिल थीं। विभाग द्वारा इन प्रकरणों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की गई।
पूर्ति विभाग में कुल 10 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें राशन कार्ड में पता एवं फोटो संशोधन, नया राशन कार्ड बनवाने, नाम जोड़े जाने तथा ऑनलाइन प्रक्रिया से संबंधित शिकायतें सम्मिलित थीं। नगर निगम से संबंधित 10 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें से 07 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। इनमें 07 शिकायतें स्ट्रीट लाइट की मरम्मत से जुड़ी थीं, जबकि 03 शिकायतें नई स्ट्रीट लाइट लगाए जाने से संबंधित थीं।
शिविर में यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के अंतर्गत विवाह पंजीकरण हेतु नागरिकों के आवेदन भी प्राप्त हुए। जल संस्थान से संबंधित 02 शिकायतें दर्ज हुईं, जिनमें एक शिकायत पानी का दबाव कम होने तथा दूसरी जलापूर्ति न होने की समस्या से संबंधित थी। विभाग द्वारा तत्काल जांच कर समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
शिविर में वार्ड 53 के पार्षद श्री राजेश पंत तथा वार्ड 54 के पार्षद श्री हरेंद्र सिंह बिष्ट सहित सभी विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। नागरिकों ने इन शिविरों को अत्यंत उपयोगी एवं जनसहायक बताते हुए जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया। इस आयोजन ने प्रशासन और नागरिकों के बीच सीधे संवाद को और सुदृढ़ किया तथा समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में एक प्रभावी पहल सिद्ध हुई।
इस क्रम में, कल दिनांक 20 अगस्त 2025 को वार्ड संख्या 51 एवं 52 के लिए जन सुविधा शिविर का आयोजन जनमिलन केंद्र, हल्द्वानी में किया जाएगा।
जिला प्रशासन द्वारा अपील की गई है कि अधिक से अधिक नागरिक इस शिविर में सम्मिलित होकर अपनी समस्याएँ विभागीय अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करें, ताकि उनका समय पर निस्तारण किया जा सके। इस पहल से क्षेत्रवासियों को उनके घर के समीप ही सेवाएँ उपलब्ध होंगी, जिससे विभागीय कार्यालयों में जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी एवं नागरिकों का समय एवं धन दोनों की बचत होगी।

Ad Ad
Ad Ad

More in उत्तराखण्ड

Trending News

About

प्रतिपक्ष संवाद उत्तराखंड तथा देश-विदेश की ताज़ा ख़बरों का एक डिजिटल माध्यम है। अपने क्षेत्र की ख़बरों को प्रसारित करने हेतु हमसे संपर्क करें  – [email protected]

Editor

Editor: Vinod Joshi
Mobile: +91 86306 17236
Email: [email protected]