उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: नजूल संपति पर कब्जे के प्रयास को रोका,,,,,,,
नगर निगम के द्वारा आज प्रशासन के साथ संयुक्त अभियान में कालु सिद्ध मंदिर के सामने नजूल संपत्ति पर रातों-रात किए जा रहे निर्माण एवं कब्जे के प्रयास को रोकते हुए कब्जा प्राप्त किया गया और नगर निगम का बोर्ड लगाया गया उक्त संपत्ति नगर निगम के अभिलेखों में नजूल संपत्ति के रूप में दर्ज है ।











