उत्तराखण्ड
हल्द्वानीः पुलिस बहुउद्देशीय भवन में धरने पर बैठे पूर्व छात्र नेता, जिला पंचायत सदस्यों के सकुशल घर वापसी की मांग……
हल्द्वानी : जिला पंचायत चुनाव के दौरान गायब हुए पांच जिला पंचायत सदस्यों की सकुशल वापसी की मांग को लेकर आज मंगलवार को पूर्व छात्र नेता और कांग्रेसी पुलिस बहुउद्देशीय भवन में धरने पर बैठ गए। उन्होंने जिला पंचायत सदस्यों को जल्द से जल्द उनके घरों पर सकुशल वापसी की मांग की।
आपको बता दें कि 14 अगस्त को नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के दौरान पांच जिला पंचायत सदस्यों का बदमाशों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। धरने पर बैठे छात्र नेताओं और कांग्रेसियों के अनुसार अब तक पांचों सदस्यों में से कोई भी अपने घर वापस नहीं लौटा है। जिससे उनके परिजन चिंतित है। उन्होंने कोतवाल राजेश यादव को ज्ञापन सौंपकर सदस्यों को उनके घरों पर पहुंचाने के लिए आज रात 8 बजे तक का समय दिया है। पूर्व छात्र नेताओं ने चेतावनी दी है कि यदि तय समय पर पांचों जिला पंचायत सदस्यों की सकुशल उनके घरों को वापसी नहीं होती है तो, कल बुधवार से वह उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।
धरने में दीपक साह, मुकुल बल्यूटीया,योगेन्द्र बिष्ट, जगमोहन बगड़वाल,महेंद्र सिंह धोनी, नितिन पांडे, प्रमोद दुमका,योगेश जोशी, राजकुमार जोशी,कैलाश साह, नीमा भट्ट, राजेंद्र गौनिया, हेम पांडे आदि थे।











