उत्तराखण्ड
हल्द्वानी: विजिलेंस टीम ने मंडी सचिव को रिश्वत लेते धर दबोचा,,,,,
काशीपुर। राज्य के सरकारी महकमे में लगातार रिश्वतखोर कर्मी पकड़े जा रहे हैं, बावजूद इसके भ्रष्ट अधिकारी घुस लेने से बाज नहीं आ रहे। इसी क्रम में हल्द्वानी की विजिलेंस टीम ने एक और रिश्वतखोर अधिकारी को गिरफ्तार किया है। सतर्कता अधिष्ठान, हल्द्वानी की टीम ने मंगलवार को मंडी समिति कार्यालय, काशीपुर में कार्यरत प्रभारी मण्डी सचिव पूरन सैनी को एक लाख बीस हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया। शिकायत के अनुसार पूरन सैनी द्वारा मंडी समिति में लाइसेंस नवीनीकरण की प्रक्रिया के एवज में प्रति लाइसेसं 60 हजार रुपए की अवैध धनराशि की मांग की जा रही थी। प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए जाने पर सतर्कता अधिष्ठान, हल्द्वानी द्वारा योजनाबद्ध ढंग से जाल बिछा कर मंडी सचिव को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।











