उत्तराखण्ड
हल्द्वानी,,,विदेशी युवक ने जमकर काटा हंगामा
हल्द्वानी शहर की कोतवाली परिसर में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक सूडानी युवक ने वहां जमकर हंगामा खड़ा कर दिया। जानकारी के मुताबिक बुधवार दोपहर हल्द्वानी में दो से तीन सूडानी युवक कोतवाली के आसपास घूम रहे थे गौरतलब है कि विदेशी युवक की किसी व्यक्ति से कहासुनी हुई थी। लेकिन अचानक उसने अपना आपा खो दिया।
हल्द्वानी कोतवाली प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि बुधवार दोपहर को सूडानी युवक ने कोतवाली परिसर में जमकर हंगामा काटा था, पूछतांछ में उसने अपना नाम कोम बताया है, गौरतलब है की पुलिस जाँच में युवक के कागजात और वीज़ा सही पाए गए हैं, कोम वर्तमान में दिल्ली में MBA की पढ़ाई करता है और वह यहां घूमने आया हुआ था। पुलिस के मुताबिक युवक की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी, कोतवाल ने बताया कि युवक को चेतावनी देकर छोड़ दिया है।











