उत्तराखण्ड
सीबीएसई रिजल्ट में हल्द्वानी के PSN स्कूल ने रचा इतिहास,,,,,
10वीं-12वीं के सभी छात्र 100 प्रतिशत पास, टॉपर्स ने लहराया परचम
हल्द्वानी: तो साथियों, इंतजार की घड़ी खत्म हुई। सीबीएसई का रिजल्ट आ गया। और इस बार हल्द्वानी के PSN सीनियर सेकेंडरी स्कूल यानी Persistent Students’ Nest के छात्रों ने ऐसा कुछ कर दिखाया है, जिसे देखकर बड़े-बड़े स्कूलों के पसीने छूट जाएं। जी हां, बात सिर्फ अच्छे नंबरों की नहीं है, बात है 100 प्रतिशत रिजल्ट की और वह भी कक्षा 10 और 12, दोनों में।
कभी सोचिए, एक स्कूल, एक शहर और दो बोर्ड क्लासेज़ और हर एक बच्चा पास। कोई एक-दो नहीं, हर एक। और ऐसा नहीं कि बस पास हुए, बल्कि टॉप भी किया है।
अब आते हैं कक्षा 12 के टॉपर्स पर, जो किताबों के साथ ज़िंदगी के भी खिलाड़ी निकले
आदिति गर्ग – 96.4 प्रतिशत, PCB में टॉप
माही श्री मित्तल – 95.8 प्रतिशत, कॉमर्स की चमक
मौली श्री मित्तल और जतिन कुँवर – 93.8 प्रतिशत, ह्यूमैनिटीज और PCM दोनों में बराबरी
अथर्व अग्रवाल – 93.6 प्रतिशत, ह्यूमैनिटीज से
माधव अग्रवाल – 93.2 प्रतिशत, PCM
प्रतीक कैरा – 92 प्रतिशत, फिर ह्यूमैनिटीज
अलीशा – 91.4 प्रतिशत, ह्यूमैनिटीज में दम
विषयवार भी सितारे चमके
राघव की भौतिकी – 95 प्रतिशत
निकिता, सौम्या – अंग्रेजी में 95 प्रतिशत
सोम्या निगल्टिया – हिंदी में 93 प्रतिशत
जागृति किरोला – फिजिकल एजुकेशन में 92 प्रतिशत
बाकी छात्र भी पीछे नहीं
कक्षा 10 में भी दिखा कमाल
माही चंद्रा – 95 प्रतिशत, और सामाजिक विज्ञान में 99 प्रतिशत यानी सिविक्स में पूरी संसद
वैष्णवी निगल्टिया – 90.8 प्रतिशत , हिंदी में 95 प्रतिशत
वैभव बिष्ट – 90.4 प्रतिशत, गणित में 97 प्रतिशत, यानि ‘π’ को भी मात
अब बात करें इन्फ्रास्ट्रक्चर की तो PSN स्कूल सिर्फ नाम का मॉडर्न नहीं है ये एक टेक्नोलॉजी, एक सोच और एक विज़न है। इंटरएक्टिव पैनल, स्मार्ट क्लासेस, अत्याधुनिक लैब्स, सीसीटीवी सुरक्षा, स्पोर्ट्स फील्ड्स और तैराकी तक। यानी पढ़ाई के साथ-साथ हर मोर्चे पर तैयारी पूरी। और जब ऐसी सफलता मिलती है, तो किसी का नाम लेना जरूरी होता है।
स्कूल के निदेशक डॉ. अभिषेक मित्तल और प्रधानाचार्य डॉ. मोनिका मित्तल ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि को अनुशासन, सतत प्रयास और समर्पित शिक्षण का नतीजा बताया है। तो साथियों, जब मेहनत होती है, तो नंबर आते हैं। जब व्यवस्था होती है, तो विश्वास बनता है। और जब नेतृत्व होता है, तो इतिहास रचता है। PSN ने आज यही कर दिखाया। बाकी आप जानिए, आपका बच्चा कहाँ पढ़ रहा है?
सीबीएसई रिजल्ट में हल्द्वानी के PSN स्कूल ने रचा इतिहास
10वीं-12वीं के सभी छात्र 100 प्रतिशत पास, टॉपर्स ने लहराया परचम
हल्द्वानी: तो साथियों, इंतजार की घड़ी खत्म हुई। सीबीएसई का रिजल्ट आ गया। और इस बार हल्द्वानी के PSN सीनियर सेकेंडरी स्कूल यानी Persistent Students’ Nest के छात्रों ने ऐसा कुछ कर दिखाया है, जिसे देखकर बड़े-बड़े स्कूलों के पसीने छूट जाएं। जी हां, बात सिर्फ अच्छे नंबरों की नहीं है, बात है 100 प्रतिशत रिजल्ट की और वह भी कक्षा 10 और 12, दोनों में।
कभी सोचिए, एक स्कूल, एक शहर और दो बोर्ड क्लासेज़ और हर एक बच्चा पास। कोई एक-दो नहीं, हर एक। और ऐसा नहीं कि बस पास हुए, बल्कि टॉप भी किया है।
अब आते हैं कक्षा 12 के टॉपर्स पर, जो किताबों के साथ ज़िंदगी के भी खिलाड़ी निकले
आदिति गर्ग – 96.4 प्रतिशत, PCB में टॉप
माही श्री मित्तल – 95.8 प्रतिशत, कॉमर्स की चमक
मौली श्री मित्तल और जतिन कुँवर – 93.8 प्रतिशत, ह्यूमैनिटीज और PCM दोनों में बराबरी
अथर्व अग्रवाल – 93.6 प्रतिशत, ह्यूमैनिटीज से
माधव अग्रवाल – 93.2 प्रतिशत, PCM
प्रतीक कैरा – 92 प्रतिशत, फिर ह्यूमैनिटीज
अलीशा – 91.4 प्रतिशत, ह्यूमैनिटीज में दम
विषयवार भी सितारे चमके
राघव की भौतिकी – 95 प्रतिशत
निकिता, सौम्या – अंग्रेजी में 95 प्रतिशत
सोम्या निगल्टिया – हिंदी में 93 प्रतिशत
जागृति किरोला – फिजिकल एजुकेशन में 92 प्रतिशत
बाकी छात्र भी पीछे नहीं
कक्षा 10 में भी दिखा कमाल
माही चंद्रा – 95 प्रतिशत, और सामाजिक विज्ञान में 99 प्रतिशत यानी सिविक्स में पूरी संसद
वैष्णवी निगल्टिया – 90.8 प्रतिशत , हिंदी में 95 प्रतिशत
वैभव बिष्ट – 90.4 प्रतिशत, गणित में 97 प्रतिशत, यानि ‘π’ को भी मात
अब बात करें इन्फ्रास्ट्रक्चर की तो PSN स्कूल सिर्फ नाम का मॉडर्न नहीं है ये एक टेक्नोलॉजी, एक सोच और एक विज़न है। इंटरएक्टिव पैनल, स्मार्ट क्लासेस, अत्याधुनिक लैब्स, सीसीटीवी सुरक्षा, स्पोर्ट्स फील्ड्स और तैराकी तक। यानी पढ़ाई के साथ-साथ हर मोर्चे पर तैयारी पूरी। और जब ऐसी सफलता मिलती है, तो किसी का नाम लेना जरूरी होता है।
स्कूल के निदेशक डॉ. अभिषेक मित्तल और प्रधानाचार्य डॉ. मोनिका मित्तल ने छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने इस उपलब्धि को अनुशासन, सतत प्रयास और समर्पित शिक्षण का नतीजा बताया है। तो साथियों, जब मेहनत होती है, तो नंबर आते हैं। जब व्यवस्था होती है, तो विश्वास बनता है। और जब नेतृत्व होता है, तो इतिहास रचता है। PSN ने आज यही कर दिखाया।











