उत्तराखण्ड
हमेसा आपके काम आएगा आपका ‘मोदी दा’
पहाड़ की महिलाओं को अपना भरोसा दे गए पीएम
कहा-धूप खिले ना खिले कमल खिलना चाहिए, अपने को कहा “मोदी दा”
कांग्रेस पर तंज, उनके पास कोई नेता नहीं भाई-बहन मांग रहे वोट
नवीन बिष्ट
अल्मोड़ा। ‘मोदी दा’ उत्तराखण्ड की माता-बहनों को विष्वास दिलाता है कि आपके लिए काम करता हूं और करता रहूंगा। आपके स्वाभिमान की रक्षा करना मेरा धर्म है। यह बात भाजपा के वरिष्ठ नेता व देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कही। पीएम मोदी यहां अल्मोड़ा के स्टेडियम में आयोजित भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पहाड़ की महिलाओं ने हमेसा संकटों का सामना किया है वह रात-दिन मेहनत करती हैं, पानी के लिए महिलाओं को दूर-दूर तक जाना पड़ता है।
आपकी परेशानियों को ध्यान में रखते हुए हर घर में नल पहुंचाने का संकल्प लिया है और मैं अपना संकल्प हर हाल में पूरा करूंगा। उन्होंने कहा कि कहा जाता था कि पहाड़ की जवानी और पहाड़ का पानी पहाड़ के काम नहीं आती है, मैं इसको उलट कर रख दूंगा। पहाड़़ का पानी और जवानी यहीं के काम आएगी। यहां की सबसे बड़ी समस्या पलायन की है पर्यटन के जरिए लोगों को बाहर जाने की जरूरत नहीं होगी। पर्यटन के जरिए हम पलायन को पलट कर रख देगें, यहीं रोजगार सजृन करेंगे। उन्होंने कहा कि अंग्रेजों के षासनकाल से अधर में लटकी रेल लाइन को भाजपा सरकार पूरा नहीं नहीं कर रही बल्कि यहां अनेक रेल लाइनों यहां बनवा रही है। पहाड़ के विकास के लिए पर्यटन पर्यावरण को कई मोर्चों पर काम चल रहा है। चलता रहेगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकास घर-घर तक पहुंचे इसके लिए भाजपा कृत संकल्प है। कांग्रेस की पिछली सरकारों ने तुश्टिकरण की राजनीति कर उत्तराखण्ड को हमेशा पीछे धकेला है। भाजपा यहां के समुचित विकास के लिए काम करती रही है, करती रहेगी।