उत्तराखण्ड
हरभजन सिंह हुए नाराज़, बोले दुश्मन देश पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलना चाहिए,,,,,
भारत के पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के फैसले पर कड़ा ऐतराज जताया है. उन्होंने कहा कि जब हमारे देश के जवान अपनी जान की बाजी लगाकर सीमा पर डटे रहते हैं, और कई बार घर वापस नहीं लौट पाते, तो हमें यह सोचना चाहिए कि क्या दुश्मन देश के साथ क्रिकेट खेलना सही है?
टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर रहे हरभजन सिंह ने साफ कहा है कि भारत को आने वाले एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के साथ मैच नहीं खेलना चाहिए. उनका मानना है कि पहले देश, फिर खेल. उन्होंने सीमा पर तैनात जवानों की कुर्बानियों का जिक्र किया और पूछा कि मीडिया पाकिस्तान को इतनी अहमियत क्यों देता है? हरभजन खुद उस इंडिया चैम्पियंस टीम का हिस्सा थे, जिसने WCL में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था ।











