उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के लिए हरेला पर्व का होता है बड़ा महत्व : मदन कौशिक
हरिद्वार: महिला मोर्चा प्रदेश प्रभारी रुचि भट्ट के मार्गदर्शन में एवं जिला अध्यक्ष अनामिका शर्मा की अध्यक्षता में भव्यता के साथ उत्तराखंड का लोकप्रिय पर्व हरेला मनाया गया। गौरतलब है है कि आज दिनांक 18 जुलाई को भेल सेक्टर 4 के शिव मंदिर में जिला मीडिया प्रभारी रंजीता झा के संयोजन में उत्तराखंड का लोकप्रिय पर्व हरेला मनाया गया इस उपलक्ष में लोकप्रिय भाजपा विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष शिवालिक नगर राजीव शर्मा के साथ-साथ जिला महामंत्री और महिला मोर्चा प्रभारी आशु चौधरी तथा जिला उपाध्यक्ष विकास तिवारी द्वारा फलदार वृक्षों का मंदिर प्रांगण में रोपण किया गया। इस अवसर पर मदन कौशिक ने हरेला पर्व की विशेषता बताते हुए कहा कि उत्तराखंड में ऋतुओं के अनुसार अनेक पर्व मनाए जाते हैं उन्हीं विशेष पर्वों में से एक हरेला का पर्व है श्रावण मास में इस पर्व का विशेष महत्व है क्योंकि यह महीना शिव जी का है और शिव जी को यह महीना बहुत ही प्रिय है ,इस मास में भगवान शिव जी माता पार्वती और भगवान गणेश की पूजा अर्चना की जाती है। रुचि भट्ट ने कहा कि लोक मान्यताओं के अनुसार श्रावण मास के 9 दिन पूर्व पांच या सात प्रकार के अनाज छोटी-छोटी टोकरियों में बोई जाती है तथा श्रावण मास के प्रथम दिन में इन पौधों के द्वारा बच्चों की पूजा की जाती है एवं धार्मिक स्थलों पर भी चढ़ाया जाता है तथा बच्चों की उज्जवल भविष्य एवं स्वास्थ्य की कामना की जाती है। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अनु कक्कड़ , प्रदेश मंत्री रीता चमोली,जिला महामंत्री प्रीति गुप्ता एवं शीतल पुंडीर , जिला उपाध्यक्ष मनु रावत , पारुल चौहान ,आभा शर्मा जिला मंत्री सोनिया अरोड़ा, सह सोशल मीडिया प्रभारी अंजू बधवार , मंडल अध्यक्ष रीना तोमर,मृदुला सिंगल,पूनम माखन, जिला सदस्य सुधा राठोर, कामायनी सिंह, गोमती मिश्रा ,संगीता बंसल, रेखा सिंगल, रेनू तोमर, चारु शुक्ला आदि उपस्थित रही।